Free Fire ID Unban कैसे करे यह सवाल अक्सर वही प्लेयर्स सर्च करते हैं जिन्होंने गेम के साथ गलत प्रकार की एक्टिविटी किया हैं. अगर आपने भी गेम के साथ ऐसा ही किया हैं तो ये पोस्ट आपके लिए महत्वपूर्ण साबित होगा. गरीना फ्री फायर गेम भारत में बहुत ज्यादा पॉपुलर हो चुका हैं. इस गेम को लाखों युवा खेलते हैं, आपको बता दे यह एक ऑनलाइन मल्टीप्लेयर गेम हैं जिसमें दुनिया भर के खिलाड़ी मौजूद हैं जो एक दूसरे के साथ खेलते हैं. हालांकि इस प्रकार का ये इकलौता गेम नही हैं. इस केटेगरी में पब्जी गेम भी शामिल हैं.
भारत में पब्जी गेम बंद होने के बाद फ्री फायर गेम काफी ज्यादा पॉपुलर हो गया था और अब इसे खेलने वालों की संख्या दिन ब दिन बढ़ती जा रही हैं. लेकिन बहुत सी कारणों के वजह से फ्री फायर गेम की आईडी बैन हो जाते हैं. अगर किसी गलत एक्टिविटी के कारण आपकी फ्री फायर अकाउंट बंद कर दिया गया हैं तो आप इसे बिलकुल आसानी से फिर से Free Fire ID Unban कर सकते हैं. Garena Free Fire ने अब तक कई खिलाड़ियों के आईडी बैन किये हैं. अगर आप आईडी Unban करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको कुछ स्टेप को फॉलो करना होगा. तो आईये जानते हैं Free Fire में ID Unban कैसे करते हैं.
Free Fire ID Ban क्यों होती हैं
फ्री फायर आईडी Unban करने का तरीका जानने से पहले आपको हम बता दे की किस वजह से फ्री फायर आईडी बैन हो जाती हैं. दरअसल फ्री फायर गेम खेलने के लिए आपको अपने अकाउंट में डिवाइस के जरिए लॉगइन करना पड़ता हैं लेकिन कुछ खिलाड़ी गेम में डायमंड और दूसरे आइटम पाने के लिए गलत तरीकों का इस्तेमाल करते हैं जिस वजह से उनके अकाउंट को बंद कर दिया जाता हैं, जिससे वह अपने अकाउंट को एक्सेस नहीं कर पाते हैं. आपकी जानकारी के लिये बता दें, अगर आप किसी प्रकार का गलत एक्टिविटी गेम में करते हैं तो फ्री फायर की तरफ से आपकी अकाउंट को बैन कर दिया जाता हैं, इसलिए आपको फ्री फायर गेम में किसी प्रकार की छेड़खानी नहीं करना चाहिए, अगर आप इस तरह का एक्टिविटी बार-बार करते हैं तो आपका Free Fire Account Permanently Ban हो सकता हैं.
Free Fire ID Unban कैसे करे
Free Fire Game में अगर आप किसी भी तरह का थर्ड पार्टी एप्स का इस्तेमाल करते है या फिर गेम के साथ गलत एक्टिविटी या फिर छेड़खानी करते हैं तो आपका अकाउंट हमेशा के लिए बैन कर दिया जाता हैं. लेकिन आपका एकाउंट किसी कारण का बैन हुआ हैं तो इस स्थित में आप FF ID को Unban कर सकते हैं.
- Free Fire ID Unban करने के लिए आपको सबसे पहले गूगल पर जाना होगा और वहां search करना होगा Free Fire Help Centre .
- इसके बाद आपके सामने सबसे ऊपर Account Ban का विकल्प दिखाई देगा जिसपर आपको क्लिक कर देना हैं.
- इसके बाद आप ऑफिशियल वेबसाइट पर चले जाएंगे.
- ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करने के बाद आपको उस आईडी से साइन इन करना हैं जिसे आप Unban करना चाहते हैं.
- इसके बाद Submit a equest बटन पर क्लिक करे.
- अपने देश चुनकर Type a request पर क्लिक करे.
- यहां आपको Game concern चुनना हैं.
- इसके बाद Technical issue चुने.
- इसके बाद आपको टिक मार्क करके नेक्स्ट पेज पर विजिट करे.
- Next page में आपको आपकी समस्या के बारे में लिखना हैं.
- इसके बाद आपको Privacy Policy वाला टिक मार्क चुनना हैं.
- यहां आपको फाइल अपलोड का विकल्प दिखाई देगा, इस बटन पर क्लिक करदे.
- यहां आपको समस्या का स्क्रीनशॉट लेकर अपलोड कर देना हैं.
- इसके बाद Submit बटन पर क्लिक करे.
- अब आपने सक्सेसफुल्ली अपनी समस्या गरेना के टीम तक भेज दिया हैं.
Request सबमिट करने के 2-3 दिन बाद आप फिर से ऑफिशियल साइट पर विजिट करे और अपने रिक्वेस्ट की स्टेटस को चेक करे. इसके लिए फिर से आपको अकाउंट में लॉग इन करना होगा और MY Request में क्लिक करना होगा. अगर आपने किसी भी प्रकार का गलत एक्टिविटी नहीं किया होगा तो आपका Free Fire Account Unban कर दिया जायेगा.
आज आपने क्या सीखा
आज आपने Free Fire में ID Unban कैसे करते हैं इसके बारे में जाना हैं. बैटल रॉयल गेम में फ्री फायर का बहुत बड़ा योगदान रहा हैं. आज इस गेम के लाखों दीवाने हैं. इसकी लोकप्रियता का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि फ्री फायर गेम के पास रोजाना हराजों की मात्रा में शिकायत मिलती हैं जिसका समाधान करने में 2 से 3 दिन लगता हैं. प्लेयर्स अपनी शिकायते फ्री फायर हेल्प सेंटर द्वरा गरेना कि टीम को भेजते हैं जिसमें से मुख्य शिकायत Free Fire ID Unban को लेकर रहती हैं. अगर आपका भी ऐसा ही शिकायत हैं तो आप ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करे और साइन इन करके फॉर्म भरे. इसके बाद फ्री फायर की टीम आपकी अकाउंट को वेरीफिकेशन करेंगे और आपके Free Fire Account को Unban कर देंगे.