आज मैं आपको VIP Number Kaise Le इसके बारे में बताने जा रहा हूँ. एक आम आदमी के लिए मोबाइल नंबर मिल जाये, इससे अच्छी बात और क्या हो सकती हैं लेकिन वही एक अमीर आदमी के लिए VIP फोन की जरूरत पड़ती हैं. ऐसा नही हैं कि VIP नंबर केवल अमीर लोगों के लिए हैं. वीआईपी नंबर कोई भी व्यक्ति ले सकता हैं और इसका इस्तेमाल कॉल के लिए कर सकता हैं. VIP नंबर एक स्पेशल नंबर होता हैं जो याद में आसान होता हैं. भला ऐसे में कौन नही वीआईपी नंबर लेना चाहेगा. लेकिन समस्या इस स्पेशल नंबर को लेकर यह हैं कि वीआईपी नंबर आम मोबाइल नंबर की तुलना में महंगा होता हैं.
जहां आम फोन नंबर 400-500 रुपये में मिल जाते हैं वही VIP नंबर के लिए हजारों रुपये खर्च करने पड़ते हैं. यहां तक कि वीआईपी फोन नंबर को खरीदने के लिए लाखों रुपये तक खर्चने पड़ते हैं. इसके अलावा VIP नंबर केवल मोबाइल नंबर तक ही सीमित नही हैं. आप इस नंबर को अपने गाड़ी के लिए भी ले सकते हैं. अक्सर लोग अपने आप को कूल दिखाने के लिए VIP नंबर का इस्तेमाल करते हैं. अगर आप भी इन्हीं व्यक्तियों में से एक हैं तो ये आर्टिकल आपके लिए बहुत उपयोगी साबित हो सकता हैं. क्योंकि आज मैं आपको Airtel, Jio और VI सिम कार्ड का VIP मोबाइल नंबर लेने का तरीका बताऊंगा. तो आईये जानते हैं VIP Number Kaise Kharide.
(toc) #title=(Table of Content)
VIP नंबर कैसे ले
VIP मोबाइल नंबर लेने के लिए आप एयरटेल, जिओ और वी के ऑफलाइन स्टोर पर विजिट कर सकते हैं. एयरटेल और जिओ ऑनलाइन वीआईपी नंबर खरीदने का सुबिधा नही दे रही हैं. वही VI यूजर्स वी ऐप्प द्वरा वीआईपी नंबर खरीद सकते हैं और अपना मनपसंद नंबर चुन सकते हैं. इंटरनेट पर कई ऐसे वेबसाइट उपलब्ध हैं जो VIP नंबर प्रदान कर रहे हैं जैसे कि 00000, 7777777, 12345, 111, 786 और आदि. 786 नंबर की डिमांड हमेशा से रही हैं क्योंकि इस नंबर को लोग लकी नंबर मान सकते हैं और इसके लिए लोग लाखों रूपये भी खर्च कर देते हैं. मैं यहां आपको VIP मोबाइल नंबर के लिए कुछ वेबसाइट का नाम बता रहा हूँ जिनसे आप अपने लिए मनपसंद का नंबर चुन सकते हैं.
- vipnumbershop.com
- vipfancynumber.com
- lifetimenumber.com
- numberwale.com
Airtel VIP मोबाइल नंबर कैसे ले
एयरटेल का वीआईपी नंबर लेने के लिए आपको एयरटेल ऑफलाइन स्टोर पर विजिट करना होगा और उनको बताना होगा मुझे एक स्पेशल मोबाइल नंबर चाहिए. आपके ऐसा कहने से वो CYN Sim Activation कर देंगे. इससे यह होगा कि आप अपने लिए मनपसंद का फोन नंबर सेलेक्ट कर पाएंगे. यह प्रोसेस प्रीपेड और पोस्टपेड के लिए बिल्कुल एक जैसा हैं.
Jio VIP मोबाइल नंबर कैसे ले
जिओ में एक नार्मल सिम और फैंसी मोबाइल नंबर लेने का प्रोसेस एक जैसा हैं, क्योंकि जिओ में वीआईपी नंबर का कोई भी अलग प्रोसेस नहीं हैं. भले ही आपको ऑनलाइन इंटरनेट पर मिल जाये लेकिन जिओ ऑफलाइन स्टोर पर नही मिलेगा. जैसे हम आम तौर पर नार्मल नंबर वाला सिम कार्ड खरीदते हैं वैसे ही VIP नंबर खरीदने के लिए करना होगा. लेकिन जिओ स्टोर में Jio POS Plus ऐप्प में आप बार-बार QR Code Scan करके अपने लिए एक फैंसी नंबर का लिस्ट निकाल सकते हैं. जिओ में VIP नंबर ढूंढना एक सिरदर्दी वाला काम हैं.
VI VIP मोबाइल नंबर कैसे ले
Vodafone, Idea यह दोनों कंपनियां अब VI नाम से जानी जाती हैं और इसका VIP नंबर लेना आसान हैं.
- वी का वीआईपी नंबर लेने के लिए VI App डाउनलोड करे.
- नंबर देकर लॉगिन करे.
- MENU पर क्लिक करे.
- Sim Home Delivery पर क्लिक करे.
- Buy VIP Number पर क्लिक करे.
- यहां पर आप अपने लिए एक Fancy VIP Number ढूंढे.
- Postpaid और Prepaid में से कोई एक ऑप्शन को चुने.
- यहां पर PIN नंबर और अपना एक मोबाइल नंबर एंटर करे.
- VIP Fancy Number चुने.
- Name, Address और कोई एक प्लान चुनकर Get OTP to complete order पर क्लिक करदे.
- OTP Enter करके Complete my order पर क्लिक करे.
- अब आपका Choice Number सक्सेसफुल्ली ऑर्डर हो चुका हैं.
VIP नंबर कैसे ले फ्री में
अगर आपको फ्री में VIP मोबाइल नंबर चाहिए तो इसके लिए आपको प्ले स्टोर से Fake Call ऐप्प डाउनलोड करना होगा. दरअसल ये ऑफिसियल तौर पर VIP नंबर तो नही होगा लेकिन इसमें आपका ओरिजिनल नंबर हाईड हो जायेगा और आपने जिसे कॉल किया हैं उसके पास वही नंबर दिखेगा जो आप दिखाना चाहते हैं. यह एक ट्रिक हैं जिसका उपयोग लोग अक्सर मस्ती के लिए करते हैं. गूगल प्ले स्टोर में इस प्रकार कि कई ऐप्प हैं जो ऐसी सर्विस प्रदान करती हैं लेकिन फेक कॉल ऐप्प की वॉइस क्वालिटी सबसे अच्छी हैं.
- प्ले स्टोर से इस ऐप्प को डाउनलोड करने के बाद ओपन करे.
- फर्स्ट ऑप्शन में आपको वो नंबर एंटर करना हैं जो आप दिखाना चाहते हैं जैसे कि 1234567890.
- सेकंड ऑप्शन उस व्यक्ति का नंबर एंटर करे जिसे आप कॉल करना चाहते हैं.
- दोनो नंबर डालने के बाद कॉल बटन पर क्लिक करे.
- आपके ऐसा करते ही कॉल कनेक्ट हो जायेगा और वही नंबर दिखेगा जो आपने कॉल करते समय डाला था.
इस ऐप्प में आप अपनी आवाज बदल सकते हैं और जेंडर भी चुन सकते हैं. इसमे भी कॉल करने के लिए बैलेंस की आवश्यकता होती हैं. शुरुआत में कॉल करने के लिए कुछ फ्री बैलेंस मिलता हैं लेकिन बैलेंस खत्म हो जाने के बाद आपको बैलेंस खरीदना पड़ता हैं. रिचार्ज करने के बाद आप बार-बार अपने मनपसंद के VIP नंबर से कॉल कर सकते हैं. इस ऐप्प से जब भी आप किसी को कॉल करेंगे तो सामने वाले के मोबाइल में आपका असली मोबाइल नंबर डिस्प्ले न होकर हर बार अलग Fancy VIP नंबर दिखाई देगा.
VIP सिम का नंबर कैसे निकाले
जिस प्रकार से आप एक नार्मल Sim Card का नंबर निकालते हैं उसी प्रकार से आप वीआईपी सिम का नंबर निकाल सकते हैं. VIP Sim के लिए कोई अगल से प्रोसेस नही हैं. किसी भी सिम के मोबाइल नंबर निकालने का तरीका एक जैसा ही हैं. यहां मैं आपके लिए Airtel, VI और Jio सिम का VIP नंबर निकालने के लिए USSD Code प्रदान कर रहा हूँ, जो इस प्रकार हैं.
Airtel | *282# |
Jio | *580# |
VI | *199# |
आज आपने क्या सीखा
आज आपने सीखा VIP मोबाइल नंबर कैसे पता करते हैं. मैं आशा करता हूँ इस आर्टिकल द्वरा आप अपने लिए वीआईपी नंबर जरूर ढूंढ लेंगे. वैसे तो ज्यादातर वीआईपी नंबर अमीर लोग लेते हैं और यह नंबर बिजनेसमैन लोगों के लिए ज्यादा फायदेमंद होता हैं. क्योंकि इस प्रकार के नंबर को कोई भी व्यक्ति एक बार में ही याद कर लेता हैं. अगर आपको आज का जानकारी महत्वपूर्ण लगा तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करे.