Kisi Bhi Sim Ka Number Kaise Nikale यह सवाल उन लोगों के मन में जरूर आया होगा जो एक से ज्यादा अगल-अगल टेलिकॉम ऑपरेटर कंपनियों का Sim Card इस्तेमाल करते हैं. आज के समय में लोग अपने मोबाइल में एक से ज्यादा सिम रखना पसंद करते हैं. इसका कारण हैं स्मार्टफोन में ड्यूल सिम का फैसिलिटी मिल जाता हैं और आज रिचार्ज से ज्यादा सिम कार्ड सस्ते में मिल जाते हैं, जिससे लोग एक से ज्यादा अगल-अगल टेलिकॉम कंपनी का सिम कार्ड खरीद लेते हैं. इसका परिणाम यह निकालता हैं कि हम एक से ज्यादा मोबाइल नंबर याद नही पाते हैं, क्योंकि 10 अंको का मोबाइल नंबर बड़ी मुस्किल से याद होता हैं. अगर ऐसे में आप बार-बार मोबाइल नंबर बदलते रहेंगे तो भला किस प्रकार से आपको नंबर याद रहेगा.
अगर आप भी ऐसी समस्या से जूझ रहे हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए महत्वपूर्ण साबित हो सकता हैं. क्योंकि मैं यहां आपको Airtel, Jio, Vodafone, Idea, VI, Telenor, Videocon, Tata Docomo और BSNL सिम का नंबर कैसे निकाले हैं इसके बारे में बताऊंगा. अगर आप सिम कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो आपको पता होना चाहिए कि किसी भी सिम का नंबर कैसे निकालते हैं. क्योंकि इसका जरूरत कहीं भी पड़ सकता हैं जैसे कि बैंक में, ऑफिस में, मोबाइल में रिचार्ज करना हो या कोई हमसे हमारा फोन नंबर मांग ले. ऐसी दुबिधा से बचने के लिए सभी कंपनियों ने USSD कोड जारी किया हुआ हैं जिसके द्वरा आप कुछ सेंड में ही अपना मोबाइल नंबर पता कर सकते हैं. तो आईये जानते हैं एयरटेल, जिओ, वोडाफोन, आईडिया, VI, टेलीनॉर, वीडियोकॉन, टाटा डोकोमो और BSNL सिम का नंबर कैसे निकाले.
किसी भी सिम का नंबर कैसे निकाले
सभी टेलिकॉम कंपनियां अपने ग्राहकों के लिए यह सुबिधा प्रदान करती हैं वह जरूरत पड़ने पर अपना मोबाइल नंबर पता सकते हैं. इसके लिए टेलिकॉम कंपनी ने USSD कोड प्रदान किया हुआ हैं जिसे Call Dialer में जाकर कॉल करना पड़ता हैं. आपके ऐसा करने पर आपको अपना फोन नंबर प्राप्त हो जायेगा. USSD कोड द्वरा आप बड़े आसानी से किसी भी सिम कार्ड का नंबर जान सकते हैं. हालांकि ये इकलौता तरीका नही हैं इसके अलावा भी कई ऐसे तरीका उपलब्ध हैं जिनके माध्यम से हम जान सकते हैं कि मेरा मोबाइल नंबर क्या हैं जैसे कि WhatsApp, Customer Care, Mobile Settings, Call, App और SMS. यहां मैं आपको Airtel, Jio, Vodafone, Idea, VI, Telenor, Videocon, Tata Docomo और BSNL Sim Card का USSD Code प्रदान कर रहा हूँ. आपको अपने सिम के अनुसार USSD Code को Contact में Save कर लेना हैं जिससे आप अगली बार भी बड़ी आसानी से अपना मोबाइल नंबर निकाल पाए.
Airtel का नंबर कैसे निकाले
एयरटेल कंपनी टेलिकॉम इंडस्ट्री की सबसे बड़ी कंपनियों में से एक हैं और इसका सिम कार्ड लगभग सभी लोग इस्तेमाल करते हैं. इसीलिए अधिकांश अपना नंबर भूल जाते हैं. आप एयरटेल का नंबर निकालने के लिए इन USSD Code का इस्तेमाल कर सकते हैं.
- *282#
- *121#
- *121*9#
- *121*1#
- *140*1600#
- *400*2*1*10#
- *140*175#
Jio का नंबर कैसे निकाले
जिओ कंपनी साल 2016 में टेलिकॉम इंडस्ट्री में प्रवेश किया था और इसने बहुत ही समय में तरक्की की हैं जिसका परिणाम यह कि आज इसका सिम वो लोग सबसे ज्यादा इस्तेमाल करते हैं जिनको सस्ता प्लान चाहिए. आप जिओ का नंबर निकालने के लिए 1299 पर कॉल करे.
VI का नंबर कैसे निकाले
वी एक नया कंपनी हैं और इसे भारतीय बाजार में आए हुए ज्यादा समय नही हुआ हैं. VI एक सिम कार्ड हैं और ये दो कंपनियों से मिलकर एक टेलिकॉम कंपनी बना हैं. इसका नंबर जानने के लिए *199# USSD कोड का इस्तेमाल करे.
BSNL का नंबर कैसे निकाले
BSNL एक सरकारी टेलिकॉम ऑपरेटर कंपनी हैं और इसका सिम बहुत लोग इस्तेमाल करते हैं. अगर आपके पास BSNL का सिम हैं और आप अपना नंबर भूल चुके हैं तो इन USSD का इस्तेमाल नंबर जानने के लिए कर सकते हैं.
- *1#
- *99#
- *222#
Vodafone का नंबर कैसे निकाले
वोडाफोन एक ब्रिटिश कंपनी हैं लेकिन इसका सर्विस इंडिया में भी उपलब्ध हैं. आपका इसका मोबाइल नंबर पता करने के लिए इन USSD कोड्स का इस्तेमाल करिए.
- *555#
- *777*0#
- *131*0#
- *111*2#
- *555*0#
Idea का नंबर कैसे निकाले
आईडिया एक इंडियन कंपनी हैं. अब यह कंपनी VI कंपनी के रूप में अपना सर्विस प्रदान कर रहे हैं. आईडिया का नंबर निकालने आप इन USSD Code का इस्तेमाल कर सकते हैं.
- *1#
- *100#
- *789#
- *147*8*2#
- *147*1*3#
- *147*2*4#
- *131#
- *131*1#
- *125*9#
- *616*6#
- *125*9#
- *147#
Telenor का नंबर कैसे निकाले
अगर आप टेलीनॉर सिम का इस्तेमाल करते हैं और इसका नंबर निकालना चाहते हैं तो इसके लिए USSD कोड का इस्तेमाल करे, जो इस प्रकार हैं.
- *1#
- *555#
Videocon का नंबर कैसे निकाले
वीडियोकॉन का मोबाइल नंबर पता करने के लिए आप *1# USSD Code का उपयोग Call Dialer में जाकर करे.
Tata Docomo का नंबर कैसे निकाले
अगर आप टाटा डोकोमो का Sim Card उपयोग करते हैं तो इसका नंबर निकालने के लिए आप USSD कोड का उपयोग कर सकते हैं, जो इस प्रकार हैं.
- *1#
- *888#
- *580#
- *124#
आज आपने क्या सीखा
आज के आर्टिकल में आपने जाना हैं कि मोबाइल से किसी भी सिम का नंबर कैसे निकालते हैं. मैं आशा करता हूँ अब आप बड़े आसानी से किसी भी सिम कार्ड का नंबर पता कर सकते हैं. एक तरफ सिम कार्ड का लाभ हैं तो वही दूसरी तरफ हानियां भी हैं. इसीलिए आज के समय में एक सिम कार्ड लेने में ही समझदारी हैं. अगर आपको आज का जानकारी पसंद आया तो इसे सभी दोस्तो के साथ शेयर अवश्य करे. वही पोस्ट से संबंधित आपका कोई सवाल हैं तो आप कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं.