गूगल का सीईओ कौन हैं और इसका मालिक कौन हैं

Virat Sharma
0
आज के आर्टिकल में आपको बताएंगे Google Ka CEO Kaun Hai. गूगल सबसे पुरानी कंपनियों में से एक हैं और इसका इस्तेमाल आज भी हो रहा हैं. क्योंकि 90 के दशक में ऐसी कई कंपनियों की शुरुआत हुई थी जो आज टिक नही पाई. गूगल का शुरुआत भी 90 के दशक में हुआ था लेकिन आज यह जानी मानी कंपनी बन चुकी हैं. दुनियाभर के लोग सबसे ज्यादा गूगल का इस्तेमाल करते हैं. इसके पीछे का कारण यह हैं कि गूगल 60 फीसदी से ज्यादा काम कर रहा हैं. अगर किसी को एंटरटेनमेंट के लिए मूवी या वीडियो देखनी हैं तो वह गूगल के प्रोडक्ट YouTube पर देख सकता हैं. वही किसी को कहीं घूमने जाना हो तो वह Google Maps की सहायता ले सकता हैं. 

गूगल का सीईओ कौन हैं

आज आप जो Android Mobile उपयोग कर रहे हैं वो भी गूगल की ही देन हैं और इसके अलावा Gmail, Play Store, Google Assistant, Google Classroom, Google Maps, Google Pay और Google Drive ये सभी गूगल की ही सेवाएं हैं. गूगल इंटरनेट की छेत्र में हर प्रकार की सेवाएं प्रदान कर रहा हैं जिसमें से मुख्य सेवा सर्च इंजन हैं. गूगल का शुरुआत ही मुख्य तौर पर सर्च इंजन के रूप में हुआ था लेकिन आज यह कंपनी इंटरनेट पर सभी प्रकार की सेवाएं दे रहा हैं. गूगल सर्च इंजन के मामले में पहले स्थान पर हैं वही दूसरे स्थान पर गूगल का प्रोडक्ट यूट्यूब हैं जिसका उपयोग ऑनलाइन वीडियो वॉचिंग के लिए करते हैं. 

आज दुनियाभर में गूगल और गूगल के सभी प्रोडक्ट का बोलबाला हैं. ऐसा कोई इंटरनेट यूजर नही होगा जो गूगल का इस्तेमाल नही करता होगा. आप भी यहां तक गूगल द्वरा ही पहुंच पाये हैं. वैसे तो गूगल इकलौता एक मात्र यही सर्च इंजन नही हैं. इसके जैसे और भी सर्च इंजन उपलब्ध हैं लेकिन अब गूगल लोगों का जरूरत बन गया हैं और इसके बिना इंटरनेट अधूरा सा लगेगा. आपने भी गूगल का इस्तेमाल अवश्य किया होगा पर क्या आपको मालूम हैं Google Company Ka CEO Kaun Hai. अगर नही, तो आईये जानते हैं गूगल के CEO कौन हैं और गूगल का मालिक कौन हैं. 

(toc) #title=(Table of Content)

गूगल का सीईओ कौन हैं

गूगल का सीईओ सुंदर पिचाई हैं. इनका जन्म 10 जून 1972 में तमिलनाडु में एक मध्यवर्गीय परिवार में हुआ था. इन्होंने अपनी पढ़ाई आईआईटी खड़गपुर से B.Tech, स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी से MS और पेन्सिलवेनिया यूनिवर्सिटी से MBA की हैं. भले ही सुंदर पिचाई एक भारतीय व्यक्ति हैं लेकिन इनके पास सिटीजनशिप United States का हैं. सूंदर पिचाई ने गूगल सीईओ का पद ग्रहण 2 अक्टूबर 2015 को किया था. वही 3 दिसंबर 2019 को वह गूगल के पैरेंट कंपनी Alphabet के सीईओ बने थे. 

गूगल का मालिक कौन हैं

Google के मालिक लैरी पेज और सर्गे ब्रिन हैं जिन्होंने इसका स्थापना 4 सिंतबर 1998 को किया था. इन दोनों व्यक्तियों के पास गूगल का सबसे ज्यादा शेयर्स हैं जिसके कारण यह दोनों गूगल कंपनी के मालिक बन जाते हैं. आपको जानकारी हैरानी होगा Larry Page और Sergey Brin दुनिया के सबसे अमीर आदमी के लिस्ट में शामिल हैं. फोर्ब्स के अनुसार लैरी पेज का Net Worth 77.6 बिलियन डॉलर हैं और ये ग्यारहवां सबसे अमीर इंसान हैं. वही सर्गे ब्रिन का नेट वर्थ 74.5 बिलियन डॉलर की हैं और ये तेरहवां सबसे अमीर इंसान हैं. इसके अलावा गूगल कंपनी के मुख्य व्यक्ति और सीईओ Sundar Pichai हैं. 

गूगल का फाउंडर कौन हैं

गूगल के फाउंडर Larry Page और Sergey Brin हैं. इन्होंने मिलकर गूगल कंपनी की शुरुआत की थी. आप इन दोनों व्यक्ति को गूगल का आविष्कारक मान सकते हैं, क्योंकि इन्होंने गूगल को बनाया था. लैरी पेज का जन्म 26 मार्च 1973 को हुआ था. ये एक अमेरिकी बिजनेस मैग्नेट, कंप्यूटर साइंटिस्ट, इंटरनेट इंटरप्रेन्योर और अरबपति व्यक्ति हैं. वही सर्गे ब्रिन का जन्म 21 अगस्त 1973 को हुआ था. ये एक अमेरिकी बिजनेस मैग्नेट, कंप्यूटर साइंटिस्ट, इंटरनेट इंटरप्रेन्योर और अरबपति व्यक्ति हैं. लैरी पेज और सर्गे ब्रिन की कंपनी गूगल प्रतिदिन बहुत तेजी से प्रगति कर रही हैं, जिससे कहा जा सकता हैं की आने वाले समय में ये दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी बन सकती हैं. 

गूगल किस देश की कंपनी हैं

गूगल अमेरिका देश की कंपनी हैं और इसका हेडक्वार्टर अमेरिका के केलिफोर्निया शहर में स्थित हैं. गूगल कंपनी का स्थापना लैरी पेज और सर्गे ब्रिन द्वरा 4 सितंबर 1998 को हुआ था. Google एक अमेरिकन मल्टीनेशनल टेक्नोलॉजी कंपनी हैं और इसका पैरेंट कंपनी Alphabet Inc हैं. गूगल ज्यादातर Internet से जुड़ी सेवाएं और प्रोडक्ट बनाती हैं जैसे कि ऑनलाइन एडवरटाइजिंग, टेक्नोलॉजी, आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस, क्लाउड कंप्यूटिंग, हार्डवेयर, सॉफ्टवेयर, सर्च इंजन और कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स. इन सब में से सबसे ज्यादा लोकप्रिय गूगल कंपनी का सर्च इंजन हैं. ऐसा नही हैं कि अन्य प्रोडक्ट लोकप्रिय नही हैं लेकिन Google Search Engine इतना अन्य प्रोडक्ट लोकप्रिय नही हैं. 

गूगल कौन हैं

गूगल किसी प्रकार का इंसान नही हैं जिसके बारे में बायोग्राफी बताया जाए. गूगल एक मशीन, कंप्यूटर या फिर एक टूल की तरह समझ सकते हैं जिसका इस्तेमाल लोगों द्वरा होता हैं. गूगल किसी इंसान का नाम नही हैं बल्कि ये एक कंपनी का नाम हैं. गूगल एक सर्च इंजन हैं जिसका काम लोगों द्वरा सर्च की गई सवालों का जवाब देना हैं. अगर आप यही सवाल हैं Google Assistant से पूछेंगे तो Wikipedia के अनुसार बतायेगी Google Kaun Hai. 

आज आपने क्या सीखा

आप आपने गूगल की जानकारी हिंदी में जाना हैं कि Google Ka Ceo Kaun Hai. मुझे उम्मीद हैं इस पोस्ट के माध्यम से आपको पता चल गया होगा गूगल के सीईओ का नाम क्या हैं और गूगल के मालिक कौन हैं. गूगल आज सबसे बेहतरीन सर्च इंजन के रूप में उभरकर निकला हैं. आज अधिकांश लोग अपना जवाब जानने के लिए गूगल का इस्तेमाल करते हैं क्योंकि यहां जानकारी सटीक और तुरंत मिलता हैं. दुनियाभर में गूगल यूजर्स की संख्या लाखों करोड़ों में हैं और आप भी इन में से एक हैं. अगर आपको गूगल की जानकारी पसंद आया तो इसे सभी के साथ शेयर जरूर करे. वही पोस्ट से संबंधित किसी प्रकार का सवाल के लिए कमेंट करे. 

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !