आज के आर्टिकल में आपको बताएंगे YouTube Ka Malik Kaun Hai. आज यूट्यूब का इस्तेमाल दुनियाभर में होता हैं. शायद ही कोई ऐसा इंसान होगा जो इंटरनेट की दुनिया में यूट्यूब का इस्तेमाल नही करता होगा. अधिकतर लोग वीडियो देखने के लिए यूट्यूब का उपयोग करते हैं. यूट्यूब दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा सर्च इंजन हैं, वही पहले स्थान पर गूगल मौजूद हैं. यूट्यूब दुनिया का इकलौता ऐसा प्लेटफॉर्म हैं जिसका दूर-दूर तक कोई बिकल्प उपलब्ध नही हैं. भले ही आपको इंटरनेट पर गूगल का दूसरा बिकल्प मिल जायेगा लेकिन यूट्यूब के जैसा कोई दूसरा बिकल्प उपलब्ध नही हैं. यूट्यूब में कुछ ऐसे फीचर्स उपलब्ध हैं जो लोगों को अपनी तरफ आकर्षित करती हैं जैसे कि Shorts.
ये यूट्यूब का सबसे अच्छा फीचर हैं और इसका उपयोग लोग अक्सर छोटे वीडियो देखने के लिए करते हैं. आज यूट्यूब हम सभी के लिए एक जरुरत बन चूका हैं. अगर आपको कुकिंग सीखना हैं तो आप यूट्यूब से सिख सकते हैं. आपको डांस सीखना हैं, तो आप सिख सकते हैं. आप किसी भी प्रकार का स्किल यूट्यूब से बड़े आसानी से सिख सकते हैं. शायद यही वजह हैं कि आज यूट्यूब का इस्तेमाल दुनियाभर की लोग करती हैं. आज YouTubers किसी सुपरस्टार से कम नहीं हैं. यूट्यूब में लाखों ऐसे क्रिएटर्स है जो हर महीने लाखों-करोड़ो रूपये कमा रहे हैं जैसे कि Carryminati, Technical Guruji और आदि.
ये सभी क्रिएटर यूट्यूब से लाखों-करोड़ो की कमाई करते हैं. ऐसे में यूट्यूब उन लोगों के लिए एक अच्छा साधन हैं जो ऑनलाइन घर बैठकर पैसा कमाना चाहते हैं. यूट्यूब एक ऐसा प्लेटफॉर्म हैं जहां एक रुपए खर्च किए बिना लोग लाखों रुपए कमा सकते हैं. इसके अलावा यूट्यूब से कोई स्किल भी सिख सकते हैं. आपने भी स्किल सीखने के लिए यूट्यूब पर वीडियो जरूर देखा होगा क्या आपको मालूम हैं YouTube Company Ka Malik Kaun Hai. अधिकांश लोग यूट्यूब पर वीडियो तो जरूर देखते हैं लेकिन यूट्यूब के इस महत्वपूर्ण जानकारी से अनजान रहते हैं. तो आईये जानते हैं यूट्यूब का मालिक कौन हैं और यूट्यूब किसने बनाया.
यूट्यूब का मालिक कौन हैं
यूट्यूब का मालिक गूगल हैं. यूट्यूब गूगल का एक प्रोडक्ट हैं और इसे 4 फरवरी 2005 को स्टीव चेन, चाड हर्ले और जावेद करीम द्वारा लॉन्च किया गया था. यूट्यूब का मुख्यालय सैन ब्रूनो, कैलिफोर्निया में स्थित हैं. गूगल से पहले यूट्यूब के मालिक Steve Chen, Chad Hurley, और Jawed Karim हुआ करते थे लेकिन साल 2006 में गूगल द्वरा 1.65 बिलियन डॉलर में यूट्यूब को खरीद लिया गया था. इसके बाद अब यूट्यूब पर पूरी तरह से गूगल का अधिकार हो गया हैं. यानी गूगल ही अब यूट्यूब के मालिक हैं.
इसके अलावा यूट्यूब का मुख्य व्यक्ति Susan Wojcicki और Chad Hurley हैं. यूट्यूब अपनी सर्विस के अलावा यूट्यूब प्रीमियम, यूट्यूब म्यूजिक, यूट्यूब टीवी और यूट्यूब किड्स के लिए सेवाएं प्रदान करती हैं. साल 2021 के अनुसार यूट्यूब का रेवेनुए 28.8 बिलियन डॉलर का था. वही यूजर्स की संख्या 2.6 बिलियन था. आप इससे अंदाजा लगा सकगे हैं कि प्रतिदिन वीडियो देखने के लिए लोग यूट्यूब का कितना इस्तेमाल करते होंगे. यूट्यूब वीडियो देखने के साथ पैसे कमाने का भी बहुत ही बेहतरीन तरीका हैं. आज करोड़ो लोग यूट्यूब से हर महीने लाखों रुपये कमा रहे हैं.
यूट्यूब का सीईओ कौन हैं
यूट्यूब का सीईओ Susan Wojcicki हैं, जिन्होंने साल 2014 को यूट्यूब सीईओ का पद संभाला था. Susan Wojcicki एक पोलिश-अमेरिकन बिजनेस एग्जीक्यूटिव हैं. इनका जन्म 5 जुलाई 1968 को हुआ था. इनको टेक इंडस्ट्री में कार्य करते हुए 20 साल से भी अधिक हो गया हैं. Susan Wojcicki ने अपनी एजुकेशन हार्वर्ड यूनिवर्सिटी से BA, कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी, सांता क्रूज से MS और कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी, लॉस एंजिल्स से MBA की हैं. Susan Wojcicki को यूट्यूब का सीईओ के लिए जाना जाता हैं.
यूट्यूब किसने बनाया
यूट्यूब को Chad Hurley, Steve Chen और Jawed Karim ने बनाया हैं. इन्होंने मिलकर यूट्यूब का स्थापना 14 फरवरी 2005 की थी. आपको जानकर हैरानी होगी यूट्यूब के को-फाउंडर जावेद करीम ने सबसे पहले वीडियो यूटुब पर अपलोड किया था, जिसका टाइटल Me at the zoo था. इस वीडियो की ड्यूरेशन केवल 18 सेकंड की थी. आज यूट्यूब पर प्रतिदिन लाखों वीडियो अपलोड की जाती है और देखी जाती हैं.
यूट्यूब किस देश का हैं
यूट्यूब अमेरिका देश का हैं और मुख्यालय भी अमेरिका में स्थापित हैं. यूट्यूब के फाउंडर Chad Hurley, Steve Chen और Jawed Karim हैं. शुरुआत में यूट्यूब पर कुछ खास यूजर्स नही थे लेकिन जैसे-जैसे समय बिता यूट्यूब पर रोजाना यूजर्स बढ़ने लगे. यूट्यूब का ज्यादतर कमाई विज्ञापन द्वरा होता हैं और इसी से क्रिएटर्स पैसे कमाते हैं. यूट्यूब पर पैसा कमाने का ट्रेंड लॉक डाउन के बाद दुगनी तेजी से हो गया हैं.
आज आपने क्या सीखा
आज के पोस्ट में आपने जाना हैं कि यूट्यूब का मालिक कौन हैं और यूट्यूब को किसने बनाया था. मैं आशा करता हूँ आपको यूट्यूब के इस जानकारी के बारे में पता चल गया होगा की यूट्यूब के ओनर का नाम क्या हैं. यूट्यूब आज के समय में सभी वो व्यक्ति इस्तेमाल करता हैं जिसे जानकारी जानने की इच्छा होती हैं. वैसे इंटरनेट पर जानकारी प्राप्त करने के लिए गूगल एक बेहतर बिकल्प हैं लेकिन वीडियो फॉरमेट में यूट्यूब के जैसा शायद कोई दूसरा बिकल्प होगा. इसीलिए यूट्यूब वीडियो फॉरमेट में सबसे बेस्ट प्लेटफॉर्म हैं.