वाट्सऐप का मालिक कौन हैं और इसे किसने बनाया था

Virat Sharma
0

आज के आर्टिकल में आप जानेंगे WhatsApp Ka Malik Kaun Hai. अगर आप इंटरनेट का इस्तेमाल करते हैं तो आपने वाट्सऐप का नाम जरूर सुना होगा. हो सकता हैं कि आप वाट्सऐप का इस्तेमाल भी कर रहे हैं. शायद ही कोई ऐसा व्यक्ति होगा जिसने वाट्सऐप का नाम नही सुना होगा. अधिकांश लोग इस ऐप्प के बारे में जानते हैं और इसका इस्तेमाल भी करते हैं. क्योंकि वाट्सऐप एक इंस्टेंट मैसेंजिंग एप्लीकेशन हैं जिसका उपयोग लोग अपने फायदे के लिए करते हैं जैसे कि वाट्सऐप द्वरा डॉक्यूमेंट भेजना, फाइल शेयर करना, इमेज भेजना, वीडियो भेजना, कॉल करना, चैट करना और इत्यादि. सभी प्रकार के फीचर्स इस ऐप्प में उपलब्ध हैं.


वाट्सऐप का मालिक कौन हैं


भला ऐसे में कौन नही वाट्सऐप का इस्तेमाल करना चाहेगा. हालांकि इस प्रकार के कई Apps उपलब्ध हैं लेकिन वाट्सऐप अब लोगों की जरूरत बन गया हैं. क्योंकि लोगों के दिन की शुरुआत भी वाट्सऐप से ही होता हैं. अक्सर आपने देखा होगा लोग सुबह उठते ही गुड मॉर्निंग मैसेज भेजते हैं और वही रात में गुड नाईट मैसेज भेजते हैं. यही कारण हैं कि आज लाखों-करोड़ो लोग वाट्सऐप का इस्तेमाल करते हैं. आपने भी वाट्सऐप ऐप्प से मैसेज जरूर किया होगा पर आपने कभी ये सोचा हैं WhatsApp Company Ka Malik Kaun Hai. अधिकतर लोगों को इसके बारे में मालूम नही हैं. तो आईये जानते हैं वाट्सऐप कंपनी का मालिक कौन हैं और वाट्सऐप किसने बनाया.


(toc) #title=(Table of Content)


वाट्सऐप का मालिक कौन हैं

वाट्सऐप का मालिक मेटा कंपनी हैं और इसका मालिक मार्क जुकरबर्ग हैं. तो इसके अनुसार वाट्सऐप के मालिक मार्क जुकरबर्ग हुए. इन्होंने वाट्सऐप को फरवरी 2014 को लगभग 19.3 बिलियन डॉलर में खरीदा था. मार्क जुकरबर्ग वाट्सऐप के साथ-साथ फेसबुक और इंस्टाग्राम के भी मालिक हैं. इसलिए वाट्सऐप का ओनरशिप मार्क जुकरबर्ग के पास हैं. हाल ही में मार्क जुकरबर्ग ने Facebook. Inc कंपनी का बदलकर Meta Platforms, Inc कर दिया हैं और इस कंपनी में प्रोडक्ट के रूप में WhatsApp शामिल हैं. इसके अलावा मार्क जुकरबर्ग मेटा कंपनी के मालिक, चेयरमैन, फाउंडर और सीईओ हैं.


वाट्सऐप किसने बनाया और कब बनाया

वाट्सऐप को ब्रायन एक्टन और जैन कॉम नाम के दो व्यक्तियों ने मिलकर जनवरी 2009 में बनाया था. आप इनको वाट्सऐप के आविष्कारक भी मान सकते हैं क्योंकि सबसे पहले वाट्सऐप बनाने का आईडिया इन दोनों व्यक्तियों के मन में आया था. इसके अलावा इन्होंने वाट्सऐप को एक बेहतर App बनाने के लिए WhatsApp LLC नाम से कंपनी ओपन किया था जिसमें डेवलपर वाट्सऐप की कमी को दूर करते थे और New Fetures ऐड करते थे. लेकिन WhatsApp को 2014 में 19.3 बिलियन डॉलर में फेसबुक ने खरीद लिया था जिसके बाद वाट्सऐप को एक बेस्ट एप्लीकेशन बनाने की जिम्मेदारी Meta Platforms ने ले ही.


वाट्सऐप किस देश का हैं

वाट्सऐप अमेरिका देश का एक एप्लीकेशन हैं जिसका इस्तेमाल दुनियाभर के लोग करते हैं. वाट्सऐप का स्थापना साल 2009 में हुआ था और इसका मुख्यालय कैलिफोर्निया में स्थित हैं. इसके अलावा वाट्सऐप का पैरेंट कंपनी Meta Platforms हैं. आपको जानकर हैरानी होगा वाट्सऐप साल 2015 में दुनिया का सबसे पॉपुलर मैसेजिंग ऐप्प बना गया था और फरवरी 2020 तक 2 बिलियन यूजर्स कम्पलीट हो गए थे. वही आज वर्तमान समय में वाट्सऐप को 182 देशों के लोगों द्वारा इस्तेमाल किया जाता हैं. अगर हम वाट्सऐप के डाउनलोड की बात करे तो 5 बिलियन से भी अधिक लोगों ने वाट्सऐप को अपने मोबाइल में डाउनलोड किया हैं.


वाट्सऐप के संस्थापक कौन हैं

वाट्सऐप का संस्थापक ब्रायन एक्टन और जैन कॉम हैं. इन्होंने मिलकर वाट्सऐप की स्थापना साल 2009 में की थी. भले ही आज ये दोनों व्यक्ति वाट्सऐप के मालिक नही हैं परंतु यह दोनों हमेशा वाट्सऐप के संस्थापक रहेंगे क्योंकि इनके द्वरा इस ऐप्प का आविष्कार हुआ हैं. जब भी संस्थापक का नाम लिया जायेगा तो ब्रायन एक्टन और जैन कॉम का नाम जरूर आयेगा. ब्रायन एक्टन का जन्म साल 1972-1973 में हुआ था. ये एक कंप्यूटर प्रोग्रामर और इंटरनेट इंटरप्रेन्योर हैं. वही जैन कॉम का जन्म 24 फरवरी 1976 को हुआ था. इनका Net Worth साल 2014 में 7.5 बिलियन डॉलर था और सबसे अमीर आदमी की लिस्ट में 62वें पायदान पर थे.


आज आपने क्या सीखा

आज आपने वाट्सऐप की जानकारी हिंदी में जाना हैं की वाट्सऐप का मालिक कौन हैं और ये किस देश का ऐप्प हैं. मैं आशा करता हूँ आज का पोस्ट आपको अच्छा लगा होगा. वैसे तो इस श्रेणी के कई ऐप्प मौजूद हैं लेकिन अभी भी लोगों की पहली पसंद वाट्सऐप हैं. सो सकता हैं आप भी मैसेज भेजने के लिए वाट्सऐप का इस्तेमाल अवश्य करते होंगे. अगर ऐसा हैं तो इस पोस्ट को शेयर वाट्सऐप द्वरा जरूर करे. वही इस पोस्ट से संबंधित आपका कोई सवाल हैं तो आप कमेंट में बता सकते हैं.


Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !