क्या आप जानते हैं Snapchat Ka Malik Kaun Hai. अगर जानते तो, ये पोस्ट स्नैपचैट के मालिक का नाम जानने में मदद करेगी. अगर हम सोशल मीडिया की बात करे तो सबसे पहले फेसबुक का नाम आता हैं क्योंकि फेसबुक सोशल मीडिया की दुनिया में किंग माना जाता हैं. लेकिन इसका ये मतलब नही हैं कि स्नैपचैट किसी से कम हैं. स्नैपचैट में ऐसे फीचर्स उपलब्ध हैं जो हमे Facebook और WhatsApp में देखने को नही मिलते जैसे कि फिल्टर्स. वैसे तो फोटो में फिल्टर लगाना आजकल आम बात हो गया हैं लेकिन स्नैपचैट अपने अलग अंदाज की फोटोग्राफी और लोकप्रिय फिल्टर्स के लिए जाना जाता हैं. हालांकि स्नैपचैट इकलौता ऐसा सोशल मीडिया नही हैं जो इस प्रकार की फीचर्स दे रहा हैं. Instagram में भी फिल्टर उपलब्ध हैं जो हमे पोस्ट पर अप्लाई करने का फीचर प्रदान करती हैं.
लेकिन जैसा कि हम सभी भली भांति जानते हैं कि आजकल अधिकतर युवा लोग सेल्फी लेना पसंद करते हैं और अपनी सेल्फी को बेहतर बनाने के लिए कई प्रकार की तरीके आजमाते हैं. अगर आप भी इन व्यक्तियों में से एक हैं तो स्नैपचैट आपके लिए काफी उपयोगी साबित हो सकता हैं क्योंकि ऐसे लोगों के लिए स्नैपचैट एक बेस्ट सोशल मीडिया ऐप्प के रूप में उभरा रहा हैं. स्नैपचैट से न केवल अपने फोटो में फिल्टर्स लगा सकते हैं बल्कि अलग-अलग फिल्टर्स के साथ शोर्ट वीडियो बना सकते हैं. भला ऐसे में कौन नही स्नैपचैट ऐप्प का इस्तेमाल करना चाहेगा. आपने भी अपनी सेल्फी को बेहतर बनाने के लिए स्नैपचैट का इस्तेमाल जरूर किया होगा पर क्या आप जानते हैं Snapchat Ke Malik Kaun Hai. अगर नही. तो आईये जानते हैं स्नैपचैट का मालिक कौन हैं और ये किस देश की कंपनी हैं.
स्नैपचैट का मालिक कौन हैं
स्नैपचैट के मालिक Evan Spiegel, Bobby Murphy और Reggie Brown हैं. इन्होंने मिलकर स्नैपचैट का स्थापना किया था. इसके अलावा स्नैपचैट का मुख्य व्यक्ति Michael Lynton, Evan Spiegel, Bobby Murphy और Jeremy Gorman हैं. स्नैपचैट Snap Inc कंपनी के अंदर आती हैं और यही स्नैपचैट का डेवलपर हैं. Snap Inc कंपनी का स्थापना 16 सिंतबर 2011 को हुआ था और इसका मुख्यालय Santa Monica, California, United States में स्थित हैं. Snap Inc कंपनी के पास स्नैपचैट प्रोडक्ट के अलावा Bitmoji, Spectacles, Looksery और Zenly प्रोडक्ट भी हैं. वही प्रोडक्ट के अलावा स्नैपचैट 4 प्रकार की सेवाएं प्रदान करती हैं जिनमें शामिल हैं, फोटो शेयरिंग, इंस्टेंट मैसेजिंग, वीडियो चैट और मल्टीमीडिया.
स्नैपचैट किस देश की कंपनी हैं
स्नैपचैट एक अमेरिका देश की मल्टीमीडिया इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप हैं. इसका स्थापना सिंतबर 2011 में Evan Spiegel, Bobby Murphy और Reggie Brown द्वरा हुआ था, क्योंकि ये तीनो स्नैपचैट के संस्थापक हैं. वैसे ये ऐप्प अमेरिका देश का हैं लेकिन इसका सर्विस दुनियाभर में हैं जिसमें भारत देश भी शामिल हैं. साल 2021 के अनुसार Snapchat का रेवेनुए का 4.12 बिलियन डॉलर का था. वही कर्मचारियों की संख्या 5,661 था.
स्नैपचैट का सीईओ कौन हैं
स्नैपचैट के CEO Evan Thomas Spiegel हैं. इनका जन्म 4 जून 1990 को हुआ था. ये एक अमेरिकन बिजनेसमैन, को-फाउंडर और Snap Inc के सीईओ हैं. Evan Spiegel साल 2015 में दुनिया के सबसे कम उम्र के अरबपति थे. इन्होंने अपनी एजुकेशन Stanford University से BS की हैं. Evan Spiegel को Snap Inc कंपनी का Co-founder के लिए जाना जाता हैं.
आज आपने क्या सीखा
आज आपने Snapchat Social Media के बारे में जाना हैं कि Snapchat Company Ka Malik Kaun Hai. मैं आशा करता हूँ आज के पोस्ट की जानकारी आपको पसंद आया होगा. वैसे सोशल मीडिया की दुनिया में सबसे बड़ा योगदान फेसबुक का रहा हैं क्योंकि 50% लोकप्रिय सोशल मीडिया ऐप फेसबुक के अंतर्गत आते हैं जैसे कि Instagram और WhatsApp. ये Apps फेसबुक की कंपनी Meta के अधीन हैं और इसके मालिक मार्क जुकरबर्ग हैं. फिलहाल वर्तमान में स्नैपचैट एक स्वतंत्र कंपनी हैं. अगर पोस्ट से संबंधित आपका कोई सवाल हैं तो आप कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं.