सैमसंग किस देश की कंपनी हैं और इसका मालिक कौन हैं

Virat Sharma
0
आज आप जानेंगे Samsung Kis Desh Ki Company Hai. सैमसंग मोबाइल की दुनिया में सबसे सफल कंपनियों में एक हैं और इसका मोबाइल दुनियाभर में बिकता हैं. सैमसंग मोबाइल के अलावा कई अन्य प्रोडक्ट बनाती हैं जिसमें से एक मुख्य प्रोडक्ट स्मार्टफोन हैं. इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि सैमसंग कितने बड़ी कंपनी हैं. सैमसंग के प्रोडक्ट लगभग सभी घरों में उपयोग होता हैं जैसे कि रेफ्रीजिरेटर, माइक्रोवेव, वाशिंग मशीन, कंप्यूटर, मॉनिटर, टीवी, एयर कंडीशनर, स्मार्टफोन और आदि. लेकिन सैमसंग को असली लोकप्रियता स्मार्टफोन की वजह से मिली हैं. इसका ये मतलब नही की सैमसंग के अन्य प्रोडक्ट मार्केट में बिकता नही हैं किंतु उन सामानों की लोकप्रियता स्मार्टफोन जितनी नही हैं. 

सैमसंग किस देश की कंपनी हैं

लोग सैमसंग को मोबाइल की वजह से जानते हैं लेकिन जब से सैमसंग ने Galaxy सीरीज को चालू किया हैं तब से इनकी कंपनी काफी तेजी से तरक्की की हैं. अधिकतर लोगों के हाथ में आपको गैलेक्सी सीरीज का मोबाइल देखने को मिल जायेगा. शायद आपने भी सैमसंग का गैलेक्सी मोबाइल इस्तेमाल किया होगा पर आपके मन में कभी ये सवाल हैं कि सैमसंग किस देश की कंपनी हैं और इसका मालिक कौन हैं. अधिकतर Samsung Users के मन में ये सवाल आता हैं इसीलिए शायद आप यहां तक आये हैं. तो आईये जानते हैं Samsung Kaha Kis Desh Ki Company Hai. 

(toc) #title=(Table of Content)

सैमसंग किस देश की कंपनी हैं

सैमसंग साउथ कोरियाई देश की कंपनी हैं और इसका स्थापना Lee Byung chul द्वरा 1 मार्च 1938 को हुआ था. सैमसंग का मुख्यालय South Korean देश के Seoul शहर में स्थित हैं. सैमसंग के ज्यादातर स्मार्टफोन साउथ कोरिया में बनते हैं और वहीं से दूसरे देशों में पहुँचते हैं. वही इंडिया में सैमसंग मोबाइल के पार्ट्स जुड़ते हैं. भले ही सैमसंग के Mobiles इंडिया में जुड़ते हैं लेकिन इसका ये मतलब नही की ये एक इंडियन कंपनी हैं. सैमसंग साउथ कोरिया देश का एक मुख्य कंपनी हैं और इसी कंपनी के बदौलत साउथ कोरिया देश का जीडीपी बेहतर हैं. इसके अलावा सैमसंग कोरियाई कंपनियों में सबसे पसंदीदा कंपनी हैं.

सैमसंग का मालिक कौन हैं

सैमसंग कंपनी के मालिक और संस्थापक Lee Byung chul हैं, इनके द्वरा ही सैमसंग कंपनी का स्थापना 1 मार्च 1938 को हुआ था. ली ब्यूंग चुल साउथ कोरियाई देश के सबसे सक्सेसफुल बिजनेसमैन में एक हैं और इनका जन्म 12 फरवरी 1910 को हुआ था. ये एक सक्सेसफुल बिजनेसमैन और अरबपति हैं. इनके पिता एक अमीर जमींदार थे. शायद यही कारण हैं ली ब्यूंग चुल इतने सफल व्यक्ति बन पाए. इनको सैमसंग और सीजे ग्रुप के संस्थापक के लिए जाना जाता हैं. इसके अलावा सैमसंग का चेयरमैन का Lee Jae yong हैं. इनका जन्म 23 जून 1969 को हुआ था. 

सैमसंग कंपनी के प्रोडक्ट

  • क्लोथिंग
  • ऑटोमोटिव
  • इक्विपमेंट
  • केमिकल्स
  • होम एप्लायंस
  • फ़्लैश मेमोरी
  • उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स
  • एल्वक्ट्रॉनिक्स कंपोनेंट्स
  • मेडिकल
  • सेमीकंडुक्टर्स
  • सॉलिड स्टेट ड्राइव
  • दी रैम
  • शिप
  • टेलीकम्यूनिकेशन

सैमसंग कंपनी की सेवाएं

  • सेमीकंडक्टर फाउंड्री
  • एडवरटाइजिंग
  • एंटरटेनमेंट
  • कंस्ट्रक्शन
  • फाइनेंसियल सेवाएं
  • हॉस्पिटैलिटी
  • मेडिकल एंड हेल्थ केअर सेवाएं
  • इन्फॉर्मेशन एंड कम्युनिकेशन
  • टेक्नोलॉजी
  • रिटेल
  • शिपबिल्डिंग

आज आपने क्या सीखा

आज आपने Samsung Kis Desh Ki Company Hai इसके बारे में विस्तार से जाना हैं. मुझे उम्मीद हैं ये पोस्ट आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण साबित होगा. सैमसंग कंपनी बेस्ट क्वालिटी की मोबाइल प्रदान करता हैं जिसकी लाइफ 5-6 साल की होती हैं. इसीलिए अधिकतर लोग सैमसंग का स्मार्टफोन खरीदते हैं. शायद यही वजह से अपने भी इसी कंपनी का फोन खरीदा होगा. सैमसंग का सबसे लोकप्रिय सीरीज गैलेक्सी हैं. वही प्रीमियम केटेगरी में नोट सीरीज पॉपुलर हैं. हालांकि वर्तमान में ये सीरीज बंद हो चुका हैं लेकिन गैलेक्सी सीरीज अभी भी चालू हैं. 

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !