आज के आर्टिकल में आपको बताएंगे पोको किस देश की कंपनी हैं और ये किस कंपनी का ब्रांड हैं. आपने POCO मोबाइल का नाम जरूर सुना होगा क्योंकि यह कंपनी लोकप्रिय कंपनियों में से एक हैं और अधिकतर लोग इस ब्रांड का मोबाइल इस्तेमाल करते हैं. वैसे पोको ब्रांड को भारत में आये हुए ज्यादा समय नही हुआ हैं लेकिन इसके बावजूद भी इस कंपनी ने बहुत तेजी से तरक्की किया हैं जिसके कारण पोको कंपनी एक सफल कंपनी बन गई हैं. आपको जानकारी हैरानी होगा कि पोको Xiaomi कंपनी का एक सब ब्रांड कंपनी हैं.
Xiaomi ने पोको नाम से सब ब्रांड कंपनी लॉन्च किया हैं जिसका मुख्य काम मिड रेंज फ्लैगशिप मोबाइल लॉन्च करना हैं. पोको कंपनी मोबाइल बनाने के अलावा Earphones, Earbuds, Watch और Chargers भी बनाती हैं. आप ने भी पोको का कोई न कोई प्रोडक्ट जरूर इस्तेमाल किया होगा पर आपने कभी सोचा हैं Poco Kis Desh Ki Company Hai. अधिकतर लोग पोको के इस जानकारी से अनजान हैं और ऐसे में आज का पोस्ट आपके लिए महत्वपूर्ण साबित हो सकता हैं. तो आईये जानते हैं पोको कहाँ किस देश की कंपनी हैं और इसका मालिक कौन हैं.
(toc) #title=(Table of Content)
पोको किस देश की कंपनी हैं
पोको एक चाइनीज कंपनी हैं और इसका स्थापना अगस्त 2018 में हुआ था. पोको का पैरेंट कंपनी Xiaomi हैं और पोको एक सब ब्रांड कंपनी के रूप में लॉन्च हुआ हैं. आज के समय में इस ब्रांड का मोबाइल लोगों द्वरा खूब पसंद किया जा रहा हैं. दरअसल इसके पीछे का कारण कम कीमत में कंपनी बेहतरीन फीचर्स प्रदान करते हैं जिसके वजह से लोग पोको का मोबाइल खरीदना पसंद करते हैं. Xiaomi ने पोको नाम से सब ब्रांड कंपनी इसीलिए लॉन्च किया था ताकि वह कस्टमर को मिड रेंज फ्लैगशिप मोबाइल प्रदान कर सके और इसमें यह कंपनी सफल भी हो गई.
इस केटेगरी में ऐसा काम OnePlus कर रही थी लेकिन OnePlus कंपनी धीरे-धीरे अपने स्मार्टफोन की कीमत बढ़ा रही थी. इसी को देखते हुए Xiaomi ने पोको ब्रांड को इस केटेगरी के लिए लॉन्च कर दिया. भले ही पोको सब ब्रांड कंपनी के रूप में हुआ था लेकिन अब यह कंपनी इंडिपेंडेंट कंपनी बन चुकी हैं. इसके अलावा आज यह कंपनी वर्ल्डवाइड फैल चुकी हैं और दुनिया के कई बड़े देशों में पोको का प्रोडक्ट बिकता हैं.
पोको का मालिक कौन हैं
पोको का मालिक श्याओमी हैं और श्याओमी का मालिक Lei Jun हैं तो इसके अनुसार पोको के मालिक ली जून हुए. जी हाँ, वर्तमान में पोको मोबाइल कंपनी का मालिक ली जून हैं. इनका जन्म 16 दिसंबर 1969 को हुआ था और ये एक चाइनीज अरबपति इंटरप्रेन्योर हैं. Lei Jun को श्याओमी कंपनी के Co-founder के लिए जाना जाता हैं. इसके अलावा Kevin Qiu पोको के ग्लोबल मुख्य व्यक्ति हैं और Himanshu Tandon इंडिया के मुख्य व्यक्ति हैं.
पोको कंपनी कहाँ स्थित हैं
पोको कंपनी Haidian District, Beijing, China देश में स्थित हैं. पोको का ज्यादातर प्रोडक्ट चीन में बनता हैं जिसके वजह से इस कंपनी का प्रोडक्ट कीमत कम रहता हैं. दूसरे कंपनी की तुलना में पोको बेहद किफायती दामों में अपना सामान बेचता हैं. भले हो पोको का प्रोडक्ट चीन में बनता हैं लेकिन इंडिया में पोको का पार्ट्स जुड़ता हैं. इसीलिए इस कंपनी के डिवाइस भारत के लिए मेड इन इंडिया होता हैं.
आज आपने क्या सीखा
आज आपको पोको कंपनी के बारे में जानकारी मिला कि Poco Kis Desh Ki Company Hai. मैं आशा करता हूँ आपको मेरा यह लेख बेहद पसंद आया होगा क्योंकि यह लेख आप सभी के लिए बेहद उपयोगी साबित हो सकता हैं. पोको एक शानदार कंपनी हैं लेकिन कुछ समय से इसका समय अच्छा नही चल रहा हैं क्योंकि पोको के स्मार्टफोन बहुत जल्दी खराब हो जाते हैं. इसके पीछे का कारण बताया जा रहा हैं कि पोको अपने फोन के लिए कमजोर मदरबोर्ड का उपयोग कर रही हैं. इसीलिए पोको ने POCO F4 स्मार्टफोन की वारंटी 2 साल की दी हैं. फिलहाल आपको पोको का प्रोडक्ट लेने से बचना चाहिए.