क्या आप जानते हैं Paytm Kis desh Ki Company Hai. अगर नही जानते तो मैं आपको इसी के बारे में बताने जा रहा हूँ. अगर आप ऑनलाइन पेमेंट करना पसंद करते हैं तो इसके ज्यादा चांस हैं कि आप पेटीएम ऐप्प का इस्तेमाल जरूर करते होंगे. क्योंकि पेटीएम बहुत सारी सेवाएं प्रदान करता हैं जिस वजह से लोग इसका इस्तेमाल करते हैं. भारत में अधिकतर लोग दुकान में पेमेंट करने से लेकर ऑनलाइन शॉपिंग की पेमेंट करने तक पेटीएम वॉलेट का ही उपयोग करते हैं. इसके माध्यम से पेमेंट करने पर कैशबैक मिलता हैं. ऐसे में अधिकांश यूजर्स कैशबैक फीचर के कारण ही पेटीएम ऐप्प की तरफ आकर्षित होते हैं.
इसके अलावा पेटीएम की तरफ आकर्षित होने का एक कारण यह भी हैं कि यहां सभी प्रकार के सेवाएं मिल जाती हैं जैसे कि मोबाइल रिचार्ज करना, बिल भरना, ऑनलाइन शॉपिंग करना, गोल्ड खरीदना, पैसे ट्रांसफर करना, UPI, टिकट बुक करना और भी इस प्रकार की सेवाएं पेटीएम ऐप्प में उपलब्ध हैं. वैसे तो इस प्रकार की सेवाएं देने वाली पेटीएम इकलौता ऐसा ऐप्प नही हैं, इसके जैसे गूगल पे, फ्री चार्ज, फोन पे, अमेजॉन पे, मोबिक्विक और आदि ऐप्प उपलब्ध हैं जो बिल्कुल पेटीएम के जैसे सेवाएं प्रदान करती हैं.
इसके अलावा यह सभी Apps पेटीएम को कड़ी टक्कर दे रहे हैं लेकिन इसके बावजूद भी लोग पेटीएम का इस्तेमाल करते हैं. क्योंकि पेटीएम ने इस प्रकार की सेवाएं देना का शुरुआत सबसे पहले की थी. भारत में सबसे ज्यादा लोग पेटीएम ऐप्प को पसंद करते हैं ऐसे में आपको जान लेना चाहिए Paytm Kaha Ki Company Hai. तो आईये जानते हैं पेटीएम कंपनी किस देश की हैं और पेटीएम का मालिक कौन हैं.
पेटीएम किस देश की कंपनी हैं
पेटीएम भारत देश की कंपनी हैं और इसका शुरुआत अगस्त 2010 को न्यू दिल्ली, इंडिया में हुआ था. पेटीएम का मुख्यालय नोएडा, उत्तर प्रदेश, इंडिया में स्थित हैं. वैसे तो पेटीएम एक इंडियन ऐप्प हैं लेकिन इस कंपनी में अलीबाबा की हिस्सेदारी 40% की हैं, जो एक चाइनीज कंपनी हैं. वही पेटीएम के मालिक की हिस्सेदारी 60% की हैं, जो एक इंडियन व्यक्ति हैं. अलीबाबा कंपनी के मालिक जैक मा हैं और इन्होंने ही पेटीएम में इन्वेस्ट किया हैं.
शुरुआत में पेटीएम को मोबाइल रिचार्ज और DTH रिचार्ज प्लेटफॉर्म के तौर पर शुरू किया गया था लेकिन बढ़ते समय के साथ इसमें कई सेवाएं ऐड कर दिया गया हैं जिसमें से दो सेवाएं Payment Bank और E-Commerce साइट हैं. शुरुआती दौर में पेटीएम की लोकप्रियता आज के जितना नही थी लेकिन पेटीएम को लोकप्रियता नोटबंदी के दौरान मिलना शुरू हो गया. क्योंकि उस समय पर लोगों के पास कैश नही हुआ करते थे जिसके वजह से लोगों ने अधिक मात्रा में पेटीएम का इस्तेमाल करना शुरू कर दिया.
पेटीएम का मालिक कौन हैं
पेटीएम का मालिक विजय शेखर शर्मा हैं. इन्होंने पेटीएम की स्थापना साल 2010 में कई थी. विजय शेखर शर्मा पेटीएम के मालिक, फाउंडर, मुख्य व्यक्ति और सीईओ हैं. इनका जन्म 15 जुलाई 1978 को हुआ था. ये एक इंडियन टेक्नोलॉजी इंटरप्रेन्योर और अरबपति हैं. इनके कंपनी का नाम One97 Communications Ltd हैं और ये पेटीएम का पैरेंट कंपनी हैं. विजय शेखर शर्मा बेहद कम।उम्र में ही अरबपति बन गए थे. फोर्ब्स ने इनको सबसे कम उम्र अरबपति के लिस्ट में 201 रैंक दिया था. पेटीएम ने ही विजय शेखर शर्मा को भारत के जाने-माने बिजनेसमैन बना दिया हैं लेकिन इसके लिए इन्होंने बहुत मेहनत की हैं.
पेटीएम का फुल फॉर्म क्या हैं
अगर आप पेटीएम का उपयोग करते हैं तो आपको मालूम होना चाहिए कि पेटीएम का फुल फॉर्म और मतलब क्या होता हैं. तो मैं जानकारी के लिए बता दूं पेटीएम का फुल फॉर्म Pay Through Mobile हैं. वही इसका मतलब मोबाइल से भुगतान करना होता हैं.
आज आपने क्या सीखा
आज आपने पेटीएम के बारे में जाना हैं कि पेटीएम किस देश की कंपनी हैं और पेटीएम का मालिक कौन हैं. मैं आशा करता हूँ आज का यह पोस्ट आपको महत्वपूर्ण लगा होगा. आज पेटीएम इतना बड़ा कंपनी बन गया हैं कि इसके QR कोड लगभग सभी दुकान में लगे होते हैं. आपने भी पेमेंट करते समय पेटीएम का QR कोड जरूर देखा. अधिकतर लोग पेटीएम के इस फीचर का इस्तेमाल पैसे देने के लिए करते हैं. अगर आपको पेटीएम की जानकारी हिंदी में पसंद आया तो इसे सभी के साथ शेयर अवश्य करे. वही पेटीएम से संबंधित सवाल के लिए नीचे कमेंट करे.