Jio Ka Number Kaise Nikale यह सवाल हर उस व्यक्ति के मन में आता हैं कि जिनको अधिक मोबाइल नंबर याद रखने में समस्या होती हैं और जैसा कि आप सभी भली भांति जानते हैं जिओ का प्लान दूसरे टेलिकॉम ऑपरेटर की तुलना में सस्ती हैं. लोग इसी अवसर का लाभ उठाकर एक से अधिक जिओ नंबर निकलवा लेते हैं जिसका परिणाम यह निकलता हैं कि अपना जिओ फोन नंबर भूल जाते हैं. अगर आप भी ऐसे व्यक्तियों में से एक हैं तो आज का यह आर्टिकल आपके लिए बहुत उपयोगी साबित होगी. क्योंकि आज मैं आपको जिओ का नंबर निकालने के लिए 7 सबसे बेहतरीन तरीका बताऊंगा और नंबर 3 का तरीका आपके लिए सबसे आसान हैं.
वैसे तो अधिकांश लोगों को एक से अधिक मोबाइल नंबर याद रखने में समस्या होती हैं लेकिन समस्या तब पैदा हो जाती हैं जब आपको एक भी मोबाइल नंबर याद नही रहता हैं. भले ही हम किसी भी टेलीकॉम ऑपरेटर कंपनी के सिम कार्ड का इस्तेमाल करते हो लेकिन हमें अपने सिम कार्ड का नंबर याद रखना बहुत ही जरुरी हैं, क्योंकि इसकी जरुरत कहीं भी पड़ सकती हैं जैसे कि रिचार्ज करना, कॉलेज या स्कूल में फॉर्म भरना, बैंक में और आदि. इसके अलावा भी कई ऐसी जगह हैं जहां हमे अपना मोबाइल नंबर देना पड़ता हैं. टेलीकॉम कंपनी ने ऐसे स्थिति से बचने के लिए अपने सभी कस्टमर को मोबाइल से जिओ सिम नंबर पता करने की सुविधा प्रदान करती हैं. तो आईये जानते हैं Jio Sim Ka Number Kaise Nikale.
(toc) #title=(Table of Content)
जिओ का नंबर कैसे निकाले
जिओ का नंबर निकालने के लिए आज इंटरनेट पर कई तरीके उपलब्ध हैं लेकिन मैं आपको उन्हीं तरीको के बारे में बारे में बताऊंगा जिसका इस्तेमाल एक आम आदमी भी कर सकता हैं. आज हम आपको 7 तरीके बताने वाले हैं जिनमें शामिल हैं
- MyJio App
- Customer Care Number
- 1299 Call Number
- Mobile Settings
- USSD Code
- SMS
माय जिओ ऐप्प
अगर आपने अपने स्मार्टफोन में MyJio App Install करके रखा हैं तो आप तुरंत अपना जिओ नंबर देख सकते हैं. जैसे से ही आप इस ऐप्प को ओपन करेंगे तो आपको होम पेज पर ही नंबर दिख जायेगा.
कस्टमर केअर नंबर
जिओ कस्टमर केअर नंबर द्वरा आप पूछ सकते हैं कि मेरा जिओ का नंबर क्या हैं. आपसे कुछ पूछताछ करने के तुरंत बाद आपको जिओ का नंबर बता देंगे. जिओ केअर का नंबर 199, 1991, 1800 889 9999 और 18608933333 हैं. इसके अलावा आप 198 पर भी कॉल कर सकते हैं.
कॉल 1299
यह तरीका सबसे आसान हैं और उपयोग स्मार्टफोन और जिओ फोन में कर सकते हैं. सबसे पहले आपको अपने किसी भी मोबाइल से 1299 नंबर पर कॉल करना हैं. आप जैसे ही 1299 पर कॉल करेंगे तो कॉल ऑटोमैटिक डिसकनेक्ट हो जायेगा और कॉल कट हो जाने के तुरंत बाद आपके मोबाइल में एक टेक्स्ट मैसेज आयेगा. उस मैसेज में आपके जिओ सिम का नंबर, डाटा बैलेंस, एक्सपायरी डेट, मैंन बैलेंस और आदि जैसी जानकारी मिल जायेगी.
मोबाइल सेटिंग
- अपने जिओ सिम का नंबर पता करने के लिए मोबाइल के सेटिंग में जाए.
- Network & Internet ऑप्शन पर क्लिक करे.
- Sim Card & Mobile Network पर क्लिक करे.
- यहां आपको नीचे की तरफ जिओ और दूसरे सिम का नंबर दिख जायेगा.
वाट्सऐप
आज वाट्सऐप का इस्तेमाल हर वो व्यक्ति करता हैं जिसको चैटिंग करना पसंद हैं और शायद ही कोई ऐसा व्यक्ति होगा जिसके स्मार्टफोन में वाट्सऐप इंस्टॉल नही होगा. अधिकतर लोग वाट्सऐप इस्तेमाल करते हैं. अगर भी करते हैं तो आपके लिए नंबर निकालना चुटकियों का काम हैं.
- सबसे पहले WhatsApp को ओपन करे.
- 3 डॉट पर क्लिक करे.
- Settings पर क्लिक करे.
- प्रोफाइल आइकॉन पर क्लिक करे.
- यहां आपको अपना मोबाइल नंबर दिख जायेगा.
USSD कोड
USSD कोड द्वरा आप किसी भी टेलिकॉम ऑपरेटर कंपनी का मोबाइल नंबर आसानी से जान सकते हैं. हालांकि ये USSD Code सभी टेलिकॉम कंपनी के लिए अगल-अगल होता हैं और इसका इस्तेमाल टेलीकॉम कंपनी के अनुसार होता हैं. सभी कंपनियों ने अपना USSD कोड जारी किया हुआ हैं. यहां मैं आपको Jio Ke Number Ka USSD Code प्रदान कर रहा हूँ. आपको सबसे पहले अपने Call Dialer में जाकर *1# या फिर *580# कोड डायल करके कॉल कर देना हैं. ऐसा करने के तुरंत बाद आपके मोबाइल में आपका जिओ नंबर दिखाई दे जायेगा.
SMS
- सबसे पहले से आप मैसेज ऐप्प ओपन करे.
- मैसेज बॉक्स पर क्लिक करे और कैपिटल अक्षर में BAL लिखे.
- BAL लिखने के बाद 199 पर मैसेज सेंड करदे.
मैसेज सेंड करने के कुछ समय बाद आपके मोबाइल पर एक SMS आयेगा जिसमें सिम का नंबर, डाटा बैलेंस, एक्सपायरी डेट, मैंन बैलेंस और आदि जैसी जानकारी होगी.
आज आपने क्या सीखा
आज के आर्टिकल में आपने जाना हैं कि जिओ का नंबर कैसे निकालते हैं. मैं आशा करता हूँ जिओ का नंबर पता करने के लिए यह 7 तरीके आपको बेहद पसंद आया होगा और इन सभी तरीको में से 3 नंबर का तरीका सबसे आसान हैं. इन सभी के अलावा आप दूसरे के मोबाइल नंबर पर भी कॉल करके अपना नंबर जान सकते हैं. अगर आपको जिओ का यह जानकारी पसंद आया तो इसे सभी जिओ यूजर्स के साथ शेयर करे. वही आपके मन में जिओ से लेकर कोई सवाल हैं तो आप कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं.