जिओ का मालिक कौन हैं और ये किस देश की कंपनी हैं

Virat Sharma
0

आज के आर्टिकल में आपको बताएंगे Jio Ka Malik Kaun Hai. अगर हम साल 2016 से पहले की बात करे तो उस समय भारत में मोबाइल से बात करने के लिए काफी पैसे खर्च करने पड़ते थे क्योंकि Idea, Vodafone, Airtel जैसे देश की बड़ी टेलीकॉम ऑपरेटर कंपनी ने इंटरनेट और कालिंग की अधिक कर रखी थी जिसके वजह से लोग बहुत कम सेवाएं उपयोग करती थी. इंटरनेट और कॉल की रेट अधिक होने के बावजूद भी लोग बैलेंस डलवाने से पीछे नही हटते थे. भले ही लोग कम बैलेंस डलवाते थे लेकिन सेवाएं का उपयोग अवश्य करते थे. वही जब बात डाटा पैक डलवाने की आती थी तो स्थिति में लोग दस बार सोचते थे क्योंकि इंटरनेट की कीमत बहुत अधिक होती थी.


जिओ का मालिक कौन हैं


भारत में एक मात्र यही इकलौता ऐसा कारण था जो देश में इंटरनेट यूजर की संख्या ना के बराबर थी. लोगों को 1 जीबी 3G इंटरनेट के लिए 200 से 300 रुपये खर्च करने पड़ते थे, तो वही दूसरे देशों में इंटरनेट की कीमत बहुत कम होती थी और इंटरनेट चलाने वालों की संख्या भी अधिक होती थी. भारत में इंटरनेट इस्तेमाल करने के लिए लोगों को थोड़ी ज्यादा कीमत चुकानी पड़ती थी. इसी अवसर का लाभ उठाते हुए Mukesh Ambani ने जिओ कंपनी को लॉन्च कर दिया जिसके बाद इंटरनेट जगत का माहौल बदल गया.


जहां 1 जीबी के लिए लोगों को 200-300 रुपये खर्च करने पड़ते थे वही जिओ की बदौलत इसी प्राइस में 3 महीने के लिए अनलिमिटेड इंटरनेट और कॉल की सुविधा मिलने लगा. फिलहाल अभी पैक की कीमत बढ़ चुका हैं लेकिन दूसरे कंपनियां की तुलना में जिओ सस्ता हैं. साल 2016 में जिओ ने अपनी कंपनी लॉन्च के दौरान 6 महीने तक अपने नए ग्राहकों के लिए फ्री इंटरनेट की सेवाएं उपलब्ध कराया था. आपने जिओ का नाम तो जरूर सुना होगा पर क्या आपको मालूम हैं Jio Company Ka Malik Kaun Hai. हो सकता हैं शायद नही. तो आईये जानते हैं जिओ का मालिक कौन हैं और जिओ किसकी कंपनी हैं


(toc) #title=(Table of Content)


जिओ का मालिक कौन हैं

जिओ कंपनी के मालिक मुकेश अंबानी हैं और इनके द्वरा ही इस टेलिकॉम कंपनी का स्थापना 5 सिंतबर 2016 को हुआ था. जहां दूसरी टेलिकॉम कंपनियां 3G सर्विस प्रदान कर रहा थी वहां जिओ ने 4G सर्विस के साथ भारतीय बाजार में प्रवेश किया जिसका नतीजा यह निकला कि दूसरी टेलिकॉम कंपनियां भी 4G सर्विस उपलब्ध कराने लगी. वर्तमान में लगभग सभी टेलिकॉम कंपनियां 4G सर्विस दे रही हैं और साल 2023 से 5G सर्विस भी ग्रहक को मिलना शुरू हो जायेगा. यह सब मुकेश अंबानी के कंपनी JIO की वजह से पाया हैं. जिओ का पैरेंट कंपनी Jio Platforms हैं जिसमें कई तरह की सहायक कंपनियां मौजूद हैं. मुकेश अंबानी जिओ के मालिक होने के साथ-साथ वह जिओ के संस्थापक भी हैं. वही इस कंपनी का मुख्य व्यक्ति Akash Ambani और Sandip Das हैं.


जिओ किस देश की कंपनी हैं

जिओ भारत देश की कंपनी हैं और ये मुकेश अंबानी की कंपनी हैं. जिओ कंपनी का स्थापना 27 दिसंबर 2015 को जिओ पार्टनर्स के लिए बीटा के रूप में लॉन्च हुआ था, वही 5 सिंतबर 2016 को पब्लिक के लिए उपलब्ध कराया गया था. इसके अलावा जिओ का मुख्यालय इंडिया, महाराष्ट्र में स्थित हैं. भले ही जिओ को लॉन्च हुए ज्यादा साल नही हुए हैं लेकिन इसके बावजूद भी जिओ के पास सबसे ज्यादा यूजर्स हैं. इसके पीछे का एक कारण यही भी हैं कि इन्होंने कम कीमत पर 4G स्मार्टफोन लोगों के लिए उपलब्ध कराया हैं और इसके अलावा जिओ का पैक सबसे किफायती होता हैं. जिओ ने टेलिकॉम इंडस्ट्री में बहुत तेजी से तरक्की की हैं और इसी मुकाम तक Airtel और Idea को पहुँचने के लिए काफी साल लग गए थे, वही जिओ कंपनी ने महज कुछ साल में ही प्राप्त कर लिए. फिलहाल जिओ का नेटवर्क सर्विस इंडिया तक ही सीमित हैं और इसे केवल इंडिया में ही इस्तेमाल किया जा सकता हैं.


आज आपने क्या सीखा

आज आपने जिओ के बारे में जाना हैं कि जिओ कंपनी का मालिक कौन हैं और ये किसकी कंपनी हैं. जिओ की वजह से ही संभव हो पाया हैं कि आज हमे इंटरनेट किफायती दामों में मिल रहा हैं और दिन-प्रतिदिन इंटरनेट यूजर्स की संख्या बढ़ रही हैं. जिओ की देन हैं की अब भारत का नाम दुनिया के सबसे ज्यादा इंटरनेट यूजर वाले देशों में गिना जाता हैं. इसके अलावा जिओ के कारण एयरटेल, वोडाफोन और आईडिया जैसे टेलिकॉम कंपनी को अपने प्लान की कीमत में गिरावट करने पड़े हैं. जहां लोग ना के बराबर रिचार्ज करते थे वही अब अनलिमिटेड पैक वाला रिचार्ज कर रहे हैं. अगर आपको जिओ कंपनी के बारे में यह जानकारी पसंद आई तो इसे उन दोस्तो के साथ शेयर जिसके पास जिओ का सिम हैं. पोस्ट से संबंधित किसी प्रकार सवाल के लिए नीचे कमेंट जरूर करे.


Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !