IQOO का मालिक कौन हैं और ये किस देश की कंपनी हैं

Virat Sharma
0
आज के आर्टिकल में आप जानेंगे IQOO Ka Malik Kaun Hai. भारत में स्मार्टफोन यूजर्स की संख्या बहुत तेजी से बढ़ रही हैं ऐसे में बहुत सारी विदेशी कंपनियां इंडिया के बाजार में अपने ब्रांड के स्मार्टफोन भारत में लांच कर रही हैं जिसमें से एक IQOO हैं. आईक्यू उभरती हुई कंपनियों में से एक हैं और इसकी शुरुआत आईक्यू ने कर दी हैं. इस कंपनी को मार्केट में आये हुए ज्यादा समय नही हुआ हैं लेकिन इसके बावजूद भी इसके स्मार्टफोन काफी चर्चे में रहते हैं. क्योंकि आईक्यू कंपनी बेहतरीन फीचर्स प्रदान करती हैं. आपको जानकारी हैरानी होगा मैं भी इसी कंपनी का स्मार्टफोन इस्तेमाल कर रहा हूँ. ऐसे में आपको भी इस कंपनी का मोबाइल इस्तेमाल करना चाहिए. 

IQOO का मालिक कौन हैं

क्योंकि IQOO के स्मार्टफोन अच्छी क्वालिटी के होते हैं और अपने यूजर्स को नए-नए मोबाइल काफी किफायती दामों में अधिक फीचर्स उपलब्ध कराती हैं. जिसके कारण लोग आईक्यू का फोन लेना पसंद करते हैं. अगर आप थोड़ा बहुत टेक्नोलॉजी में रुचि रखते होंगे तो आपने IQOO का नाम जरूर सुना होगा पर क्या आपको मालूम हैं IQOO Company Ka Malik Kaun Hai. वैसे तो इस कंपनी के बारे में बहुत कम लोग जानते हैं. अगर आप भी ऐसे व्यक्तियों में से एक हैं तो यह पोस्ट आपके लिए महत्वपूर्ण हैं. तो आईये जानते हैं आईक्यू का मालिक कौन हैं और आईक्यू किस देश की कंपनी हैं. 

(toc) #title=(Table of Content)

IQOO का मालिक कौन हैं

आईक्यू का मालिक BBK Electronics Corporation Company हैं और इसका मालिक Duan Yongping हैं. तो इसके अनुसार IQOO के मालिक Duan Yongping हुए और इन्होंने ही BBK इलेक्ट्रॉनिक्स की स्थापना 18 सिंतबर 1995 को की थी. BBK इलेक्ट्रॉनिक्स का ब्रांड Vivo कंपनी हैं और इसका सब ब्रांड IQOO कंपनी हैं. आईक्यू मोबाइल कंपनी BBK इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी के अंदर आता हैं. इसके अलावा IQOO का मुख्य व्यक्ति और CEO Feng Yufei हैं. 

IQOO किस देश की कंपनी हैं

आईक्यू चाइना देश की कंपनी हैं और इसका स्थापना 30 जनवरी 2019 को हुआ था. IQOO का मुख्यालय Dongguan, Guangdong, China में स्थित हैं. इसके अलावा आईक्यू का पैरेंट कंपनी BBK Electronics कंपनी हैं. IQOO कंपनी स्मार्टफोन बनाने के अलावा Charge, Earphone, Data Cable और IQOO UI बनाती हैं. 

आज आपने क्या सीखा

आज आपने IQOO कंपनी की जानकारी हिंदी में जाना हैं. मैं आशा करता हूँ आज के पोस्ट द्वरा आप जान गए होंगे IQOO कंपनी का मालिक कौन हैं और ये कहाँ की कंपनी हैं. फिलहाल यह कंपनी Samsung, IPhone की तरह उतना लोकप्रिय नही हैं लेकिन जिस प्रकार से आईक्यू कंपनी काम कर रही हैं वो दिन ज्यादा दूर नही कि एक ये लोकप्रिय कंपनी बन जाये. अगर आपको IQOO मोबाइल की जानकारी पसंद आई तो इसे सभी के साथ शेयर अवश्य करे.

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !