आज के आर्टिकल में आपको बताएंगे Instagram Ka Malik Kaun Hai. भारत में इंस्टाग्राम सोशल मीडिया की लिस्ट में 2 स्थान पर आता हैं. वही पहले स्थान पर फेसबुक हैं लेकिन इसका यह मतलब नही हैं कि इंस्टाग्राम को नजरअंदाज करे. इंस्टाग्राम अपने यूजर्स को कुछ ऐसे फीचर्स प्रदान करती हैं जो यूजर को अपनी तरफ आकर्षित करती हैं जैसे कि Reels. यदि आप इंस्टाग्राम इस्तेमाल करते हैं तो आपने रील्स का बिकल्प अवश्य देखा होगा. इंस्टाग्राम इस्तेमाल करने का एक कारण यह भी हैं कि ज्यादातर लोग रील्स देखना पसंद करते हैं. यही वजह हैं इंस्टाग्राम काफी कम समय में दुनियाभर में लोकप्रिय हो गया. आज इंस्टाग्राम का इस्तेमाल आम आदमी से लेकर बड़े-बड़े सेलिब्रिटी लोग तक करते हैं. अक्सर आपने देखा होगा इंस्टाग्राम में किसी सेलिब्रेटी को फॉलो करने की संख्या लाखो-करोड़ो में होती हैं.
आप इससे अंदाजा लगा सकते हैं कि दुनियाभर में इसके कितने यूजर्स होंगे. जब यहां यूजर्स की बात आ गई हैं तो मैं आपको बता दूं इंस्टाग्राम को एक बिलियन से ज्यादा बार प्ले स्टोर पर डाउनलोड किया जा चुका हैं. वही ऐप्प स्टोर में भी इसके मिलियन में डाउनलोड हैं. इस आंकड़े से पता चलता है कि दुनियाभर में इंस्टाग्राम के चाहने वालो की संख्या करोड़ो में पहुंच गई हैं. इस सब का श्रेय इंस्टाग्राम फीचर्स को जाता हैं. अगर आपके पास स्मार्टफोन हैं तो आपने भी इंस्टाग्राम के किसी फीचर का उपयोग जरूर किया होगा पर क्या आपको पता हैं Instagram Company Ka Malik Kaun Hai. हो सकता हैं आपको इसका जानकारी नही हो. तो आईये जानते हैं इंस्टाग्राम कंपनी का मालिक कौन हैं और इंस्टाग्राम किसने बनाया.
इंस्टाग्राम का मालिक कौन हैं
इंस्टाग्राम का मालिक मार्क जुकरबर्ग हैं. ये एक अमेरिकी बिजनेस, इंटरनेट इंटरप्रेन्योर और परोपकारी व्यक्ति हैं. वर्तमान में मार्क जुकरबर्ग Instagram के मालिक होने के साथ-साथ Facebook, WhatsApp और Messenger के भी मालिक हैं. आपके जानकारी के लिए बात दे मार्क जुकरबर्ग ने इंस्टाग्राम को नही बनाया हैं. इसका ओरिजनल ऑथर Kevin Systrom और Mike Krieger हैं. मार्क जुकरबर्ग ने इन दोनों व्यक्ति से साल 2012 में इंस्टाग्राम को खरीद लिया था, जिस वजह से ये मालिक बन गए थे. इंस्टाग्राम 6 अक्टूबर 2010 में लॉन्च में हुआ था और साल 2012 में बिक गया था. साल 2010 में इंस्टाग्राम के मालिक Kevin Systrom और Mike Krieger हुआ करते थे लेकिन ये ऐप्प बिक जाने के बाद वर्तमान में मार्क जुकरबर्ग मालिक हैं.
इंस्टाग्राम किसने बनाया
इंस्टाग्राम को Kevin Systrom और Mike Krieger ने बनाया हैं. आप इनको इंस्टाग्राम के आविष्कारक भी मान सकते हैं क्योंकि इन्होंने ही इसका स्थापना 6 अक्टूबर 2010 की थी. हालांकि वर्तमान में इंस्टाग्राम का डेवलपर Meta Platforms हैं लेकिन संस्थापक के रूप में Kevin Systrom और Mike Krieger का नाम लिया जाता हैं. यह दोनों व्यक्ति इंस्टाग्राम के फाउंडर, क्रिएटर और इन्वेंटर हैं. भले ही इन्होंने इंस्टाग्राम को बनाया था लेकिन वर्तमान में यह दोनों मालिक नही हैं. Kevin Systrom का जन्म 30 दिसंबर 1983 को हुआ था और ये एक US कंप्यूटर प्रोग्रामर हैं. Kevin Systrom को साल 2016 में अमेरिका के सबसे अमीर इंटरप्रेन्योर की लिस्ट में शामिल किया गया था. वही Mike Krieger का जन्म 4 मार्च 1986 को हुआ था. ये एक ब्राजीलियन-अमेरिकन इंटरप्रेन्योर और सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं.
इंस्टाग्राम किस देश का हैं
इंस्टाग्राम अमेरिका देश का एक एप्लीकेशन हैं जिसकी शुरुआत Kevin Systrom और Mike Krieger ने साल 2010 में की थी. 2 साल बाद फेसबुक के मालिक मार्क जुकरबर्ग ने लगभग 1 बिलियन डॉलर में इंस्टाग्राम को खरीद लिया, लेकिन इसके बाद भी Kevin Systrom और Mike Krieger इंस्टाग्राम के लिए काम करते थे. इन्होंने 2018 में इंस्टाग्राम के सीईओ पद से रिजाइन कर दिया. मार्क जुकरबर्ग की मेटा कंपनी एक अमेरिकन कंपनी हैं और इंस्टाग्राम को Develope इसी कंपनी द्वरा होता हैं. इंस्टाग्राम पूरे दुनिया में अपनी सर्विस प्रदान करती हैं और ये सोशल मीडिया के रूप में लोकप्रिय हैं. इंस्टाग्राम का मुख्यालय अमेरिका में स्थापित हैं.
इंस्टाग्राम के सीईओ कौन हैं
इंस्टाग्राम का सीईओ Adam Mosseri हैं. हालांकि इससे पहले CEO Kevin Systrom थे लेकिन इन्होंने 24 सितंबर 2018 को रिजाइन दे दिया. इसके तुरंत बाद ही Mike Krieger ने भी इंस्टाग्राम से रिजाइन कर दिया. वर्तमान में साल 2018 के बाद इंस्टाग्राम का सीईओ पद Adam Mosseri संभाल रहे हैं. इनका जन्म 23 जनवरी 1983 को हुआ था. ये एक अमेरिकन बिजनेसमैन और इंस्टाग्राम के हेड हैं.
आज आपने क्या सीखा
आज आपने इंस्टाग्राम की जानकारी हिंदी में जाना हैं कि इंस्टाग्राम का मालिक कौन हैं और इंस्टाग्राम किसने बनाया. मैं आशा करता हूँ इस पोस्ट द्वरा आपको इंस्टाग्राम के मालिक का नाम पता चला गया होगा. इस ऐप्प का मुख्य कार्य इंटरनेट पर फोटो शेयर करना रहा हैं लेकिन कुछ बीते समय से इस ऐप्प का मुख्य कार्य रील्स बन गया हैं जहां लोग शॉर्ट वीडियो शेयर करते हैं. इसके अलावा इंस्टाग्राम कुछ लोगों के लिए पैसे कमाने का जरिया बन गया हैं. अगर आपको आज का जानकारी महत्वपूर्ण लगा तो इसे इंस्टाग्राम दोस्तो के साथ शेयर जरूर करे.