IMEI नंबर कैसे निकाले | मोबाइल का IMEI नंबर कैसे पता करे

Virat Sharma
0
Phone Ka IMEI Number Kaise Nikale यह सवाल आप में से अधिकतर लोगों के मन में अवश्य आया होगा क्योंकि इसका उपयोग ऑनलाइन मोबाइल खरीदने से लेकर खोया हुआ फोन तक किया जाता हैं. आजकल के समय में आये दिन स्मार्टफोन खरीदा और बेचा जाता हैं. जब आप नया फोन खरीदते हैं तो उसे सुनिश्चित करने के लिए हम IMEI नंबर का इस्तेमाल करते हैं. यदि हमारा फोन कहीं खो जाए हैं तो ऐसे स्थिति में हमारे लिए IMEI नंबर काम आता हैं. IMEI नंबर हर मोबाइल का यूनिक और अगल-अगल होता हैं जो ऑफिशियल तौर पर बेचने के लिए काम आता हैं. इसके अलावा आईएमईआई द्वरा चोरी या खोया हुआ फोन का पता आसानी से लगा सकते हैं. जब आप मोबाइल खोने या चोरी होने की रिपोर्ट पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराएंगे तो वहां आपसे IMEI नंबर मांगा जायेगा. 

IMEI नंबर कैसे निकाले

लेकिन इसके लिए आपको पता होना चाहिए कि Mere Phone Ka IMEI Number Kya Hai. अगर आपको यह नंबर पता नही होगा तो भला किस प्रकार से पुलिस आपकी सहायता करेगी. क्योंकि पुलिस आईएमईआई नंबर की हेल्प से मोबाइल का पता आसानी से लगा लेती हैं. इसके अलावा आईएमईआई नंबर से हम यह भी जान सकते हैं कि मोबाइल कब खरीदा गया था और कितना साल पुराना हैं. वैसे  तो ये फीचर फिलहाल IPhone यूजर्स के लिए हैं लेकिन एंड्रॉइड में भी आईएमईआई नंबर का अहम योगदान हैं. इसीलिए सभी लोगों को अपने फोन का IMEI नंबर निकालने आना चाहिए. तो आईये जानते हैं Apne Mobile Ka IMEI Number Kaise Pata Kare.

(toc) #title=(Table of Content)

IMEI नंबर कैसे निकाले

USSD Code से IMEI नंबर कैसे निकाले

आप आईएमईआई नंबर अपने मोबाइल के बॉक्स से निकाल सकते हैं क्योंकि सभी मोबाइल कंपनियां बॉक्स पर IMEI नंबर लिखकर देती हैं. अगर बॉक्स कहीं खो जाता हैं तो फोन में लगने वाली बैटरी के स्लॉट पर भी मोबाइल का IMEI नंबर लिखा होता हैं. हालांकि अब टेक्नोलॉजी ने बहुत तरक्की कर ली हैं, इसलिए मोबाइल कंपनियों की तरफ से नॉन रिमूवल बैटरी वाले स्मार्टफोन देखने को मिलते हैं, जिसके कारण हम बैटरी के स्लॉट में आईएमईआई नंबर नही देख सकते हैं लेकिन इसका एक उपाय किया जा चुका हैं. आप USSD Code की मदद से अपने डिवाइस का का IMEI चेक कर सकते हैं. इसके लिए आपको अपने मोबाइल के Call Dialer में जाकर *#06# कोड को डायल करना होगा. आपके ऐसा करते ही मोबाइल स्क्रीन पर आईएमईआई नंबर डिस्प्ले हो जायेगा. 

फोन का IMEI नंबर कैसे पता करे

फोन का IMEI नंबर कैसे पता करे

अगर आपके पास MI, Oppo, Vivo, Samsung, Redmi, Realme, OnePlus या फिर किसी कंपनी का स्मार्टफोन हैं और आप उसका IMEI निकालना चाहते हैं तो इसके लिए सबसे पहले आप मोबाइल की सेटिंग ओपन करे. यहाँ आपको About में जाकर Status पर क्लिक करना हैं. पेज को थोड़ा नीचे की तरफ स्क्रॉल करते ही आपको अपने मोबाइल का IMEI नंबर दिख जायेगा. कुछ स्मार्टफोन में यह सेटिंग थोड़ा सा अगल हो सकता हैं लेकिन प्रोसेस सबका एक जैसा हैं. वही अगर आप IPhone इस्तेमाल कर रहे हैं तो सबसे पहले आप स्मार्टफोन की सेटिंग में जाये. इसके बाद जनरल पर क्लिक करके अबाउट में जाये. यहां आपको IPhone का IMEI नंबर निकल जायेगा. 

IMEI नंबर से सिम नंबर कैसे पता करे

आईएमईआई नंबर मोबाइल की ट्रैकिंग के लिए काम आता हैं. लेकिन जहां बात आती हैं आईएमईआई नंबर से सिम का नंबर कैसे निकाले, तो मैं आपके जानकारी के लिए बता दूं आप ऐसा नही कर सकते हैं और ना ही इसके लिए कोई तरीका उपलब्ध हैं. जी हाँ, फिलहाल ऐसा कोई तरीका उपलब्ध नही हैं जिसके द्वरा आप IMEI नंबर से सिम का नंबर पता कर सके. IMEI नंबर और सिम नंबर दोनो अगल-अगल नंबर हैं और इन दोनो नंबर के बीच किसी प्रकार का लिंक नही हैं. भले ही ट्रैकिंग के समय आपका सिम काम आये लेकिन IMEI नंबर द्वरा आप सिम का नंबर नही जान सकते हैं. 
 

आज आपने क्या सीखा

आज के आर्टिकल में आपने जाना हैं कि मोबाइल का IMEI नंबर कैसे निकालते हैं. मुझे उम्मीद हैं इस पोस्ट के माध्यम से आप किसी भी फोन का आईएमईआई नंबर चेक कर सकते हैं. IMEI नंबर बहुत ही अहम नंबर हैं क्योंकि इसका इस्तेमाल खोए हुए फोन या चोरी हुए फोन के लिए कर सकते हैं. इसके अलावा सभी स्मार्टफोन में ड्यूल सिम कार्ड का स्लॉट होता हैं और दोनों का अगल-अगल IMEI नंबर होता हैं. अगर आपको आज का जानकारी पसंद आया तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करे. वही पोस्ट से संबंधित सवाल पूछने के लिए कमेंट करे. 

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !