फ्लिपकार्ट का मालिक कौन हैं और ये किस देश की कंपनी हैं

Virat Sharma
0
क्या आपको मालूम हैं Flipkart Ka Malik Kaun Hai. अगर नही, तो आज का ये आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित हो सकता हैं. फ्लिपकार्ट इंडिया की दूसरी सबसे बड़ी ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म हैं जहां पर प्रतिदिन लाखों लोग घर बैठे ऑनलाइन शॉपिंग करते हैं. आज के डिजिटल समय में लोगों ने ऑनलाइन खरीददारी करने का एक ट्रेंड बना दिया हैं. जहां लोग पहले शॉपिंग करने के लिए अपने घर से बाहर जाते थे अब वही काम लोग घर बैठे ही एक क्लिक में ऑनलाइन कर लेते हैं. ऐसा इसीलिए हो रहा हैं क्योंकि फ्लिपकार्ट ने हम सभी को एक बेहतरीन प्लेटफॉर्म प्रदान किया हैं. 

फ्लिपकार्ट का मालिक कौन हैं

ऐसा नही हैं कि फ्लिपकार्ट इकलौता इस प्रकार का ऐप्प हैं, इस तरह के और भी शॉपिंग ऐप्प उपलब्ध हैं जिसमें से एक Amazon हैं. भले ही अमेजॉन दुनिया का नंबर 1 शॉपिंग वेबसाइट हैं लेकिन ऐसे में फ्लिपकार्ट को नजरअंदाज नही किया जा सकता हैं. फ्लिपकार्ट पर कुछ ऐसे प्रोडक्ट होते हैं जो केवल फ्लिपकार्ट ग्राहक के लिए होते हैं जैसे कि स्मार्टफोन. जी हाँ, फ्लिपकार्ट अपने प्लेटफॉर्म पर Exclusive Smartphone लेकर आती हैं जिसे केवल फ्लिपकार्ट द्वरा ही खरीदा जा सकता हैं. 

फ्लिपकार्ट ने शॉपिंग को बहुत ही आसान बना दिया हैं जहां लोगों को पहले कोई भी समान लेने के लिए मार्केट में जानना पड़ता था, आज वही काम हम फ्लिपकार्ट द्वरा ऑनलाइन घर बैठे ही कर सकते हैं. भला एक आम आदमी के लिए इससे अच्छी बात और क्या हो सकती हैं की सभी चीजे ऑनलाइन एक क्लिक में ही घर पर मंगवा सकते हैं. आपने भी कभी न कभी फ्लिपकार्ट से ऑनलाइन शॉपिंग जरूर की होगी पर आपने कभी ये सोचा हैं Flipkart Company Ka Malik Kaun Hai. शायद नही. तो आईये जानते हैं फ्लिपकार्ट के मालिक का नाम क्या हैं और फ्लिपकार्ट कहाँ किस देश की कंपनी हैं.   

(toc) #title=(Table of Content)

फ्लिपकार्ट का मालिक कौन हैं 

फ्लिपकार्ट कंपनी का मालिक वॉलमार्ट हैं और ये एक ऑफलाइन शॉपिंग स्टोर हैं. वही वॉलमार्ट कंपनी का मालिक सैम वाल्टन हैं. अगर इसके अनुसार देखा जाए तो फ्लिपकार्ट के मालिक सैम वाल्टन हुए. जी हाँ, वर्तमान समय में फ्लिपकार्ट के मालिक सैम वाल्टन हैं. इन्होंने फ्लिपकार्ट कंपनी को साल 2021 में खरीद लिया था जिस वजह से यह फ्लिपकार्ट के ओनर बन गए हैं. सैम वाल्टन के पास फ्लिपकार्ट का ओनरशिप 72% हैं. साल 2021 से पहले फ्लिपकार्ट का मालिक सचिन बंसल और बिन्नी बंसल हुआ करते थे लेकिन सैम वाल्टन द्वरा फ्लिपकार्ट खरीदे जाने के बाद कंपनी के मालिक सैम वाल्टन बन गए. इनका जन्म 29 मार्च 1918 को हुआ था. ये एक अमेरिकन नागरिक, बिजनेसमैन और इंटरप्रेन्योर हैं.सैम वाल्टन को Walmart और Sam's Club के लिए जाना जाता हैं. सैम वाल्टन ने वॉलमार्ट कंपनी की स्थापना  2 जुलाई 1962 की थी और इसका मुख्यालय Bentonville, Arkansas, United States में स्थित हैं. 

फ्लिपकार्ट के सीईओ कौन हैं

अगर हम वर्तमान समय की बात करे तो फ्लिपकार्ट कंपनी के सीईओ Kalyan Krishnamurthy हैं. लेकिन वही साल 2021 से पहले की बात करे तो फ्लिपकार्ट के CEO सचिन बंसल और बिन्नी बंसल हुआ करते थे. सचिन बंसल फ्लिपकार्ट के शुरुआती दिनों में सीईओ थे लेकिन ये आगे चलकर सीईओ के साथ-साथ  फ्लिपकार्ट के को-फाउंडर, फॉर्मर सीईओ और चेयरमैन बन गए. वही साल 2021 के पहले बिन्नी बंसल फ्लिपकार्ट के फॉर्मर चेयरमैन और सीईओ थे. फ्लिपकार्ट कंपनी बिकने से पहले यही दोनों व्यक्ति कंपनी को संभालते रहे थे, परंतु जैसे ही साल 2021 में सैम वाल्टन ने फ्लिपकार्ट कंपनी को खरीदा, तुरंत इन दोनों व्यक्ति को हटा दिया गया. अब वर्तमान में फ्लिपकार्ट का नया सीईओ और मुख्य व्यक्ति Kalyan Krishnamurthy हैं. 

फ्लिपकार्ट के फाउंडर कौन हैं

फ्लिपकार्ट कंपनी के फाउंडर सचिन बंसल और बिन्नी बंसल हैं और इन्होंने ही इस कंपनी का स्थापना किया था. भले ही आज ये दोनों व्यक्ति फ्लिपकार्ट के मालिक या सीईओ नही हैं लेकिन संस्थापक तो ये दोनों हमेशा रहेंगे. सचिन बंसल और बिन्नी बंसल ये दोनों भारतीय नागरिक हैं. सचिन बंसल का जन्म 5 अगस्त 1981 को को हुआ था और ये एक इंडियन इंटरप्रेन्योर हैं. इसके अलावा सचिन बंसल को फ्लिपकार्ट का को-फाउंडर के रूप के लिए जाना जाता हैं. वही बिन्नी बंसल का जन्म साल 1982 में हुआ था और ये एक इंडियन अरबपति इंटरनेट इंटरप्रेन्योर हैं. 

फ्लिपकार्ट किस देश की कंपनी हैं

फ्लिपकार्ट भारत देश की कंपनी हैं जिसका स्थापना सचिन बंसल और बिन्नी बंसल द्वरा साल 2007 में हुआ था. फ्लिपकार्ट का मुख्यालय बेंगलुरु, कर्नाटक, इंडिया में स्थित हैं. लेकिन जैसा कि आप सभी को मालूम हैं फ्लिपकार्ट को एक अमेरिकन कंपनी द्वरा खरीदा जा चुका हैं तो आप फ्लिपकार्ट को वर्तमान में एक अमेरिकन कंपनी मान सकते हैं. वैसे तो फ्लिपकार्ट एक इंडियन कंपनी हैं लेकिन इसका पैरेंट कंपनी एक अमेरिकन हैं. इसके अलावा साल 2019 के अनुसार फ्लिपकार्ट का रेवेनुए 5.5 बिलियन डॉलर था और साल 2016 के अनुसार कर्मचारियों की सख्या 30,000 था. 

आज आपने क्या सीखा

आज आपने Flipkart कंपनी के बारे में जाना हैं कि फ्लिपकार्ट का मालिक कौन हैं और ये किस देश की कंपनी हैं. मैं आशा करता हूँ आज के पोस्ट से आपको फ्लिपकार्ट की जानकारी हिंदी में मिल गया होगा. अमेजॉन और फ्लिपकार्ट ऑनलाइन शॉपिंग के लिए दोनों ही बेस्ट वेबसाइट हैं और इसका उपयोग करके आप अपना शॉपिंग बहुत आसान बना सकते हैं. ऐसा मैं इसलिए बोल रहा हूँ क्योंकि आज के डिजिटल समय में अधिकतर लोगों की पहली पसंद ऑनलाइन शॉपिंग होती हैं. दरअसल इसके पीछे का एक कारण यह भी हैं कि लोगों को मार्किट में जाकर सामान खरीदने की जरूरत नही पड़ती हैं, केवल 1 क्लिक द्वरा ही मनपसंद सामान घर पर पहुंच जाती हैं. 

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !