एप्पल का मालिक कौन हैं और इसका सीईओ कौन हैं

Virat Sharma
0
आज के आर्टिकल में आप जानेंगे Apple Ka Malik Kaun Hai. एप्पल कंपनी सबसे पसंदीदा कंपनियों में से एक हैं और इसका स्मार्टफोन पूरी दुनियाभर में बिकता हैं. हालांकि एप्पल कंपनी स्मार्टफोन के अलावा कई अन्य प्रकार की प्रोडक्ट  भी बनाती हैं लेकिन सबसे ज्यादा लोग स्मार्टफोन को खरीदना पसंद करते हैं. अगर आपने एप्पल का नाम सुना होगा तो आप भी एप्पल स्मार्टफोन लेने की ख्वाइश जरूर रखते होंगे लेकिन एप्पल के मोबाइल इतने ज्यादा महंगे होते हैं कि इसे हर कोई खरीद नही सकता हैं. लोग एप्पल का फोन केवल दिखाने के लिए खरीदते हैं. वही दूर से ही Apple Logo देखते ही समझ जाते हैं कि यह कोई अमीर व्यक्ति हैं लेकिन यह जरूरी नही हैं कि एप्पल फोन लेने वाला सभी व्यक्ति अमीर ही हो. कुछ लोग ये फोन कंटेंट क्रिएट करने के लिए लेते हैं. 

एप्पल का मालिक कौन हैं

एप्पल का फोन अपने Logo की वजह से जानी जाती हैं. भले ही एप्पल के प्रोडक्ट महंगे होते हैं किंतु लोग इस फोन को खरीदने से पीछे नही हटते हैं. एप्पल अपने प्रोडक्ट बनाने के लिए केवल प्रीमियम चीजों का इस्तेमाल करता हैं इसलिए इस कंपनी का प्रोडक्ट महंगे होते हैं. वही एप्पल कंपनी अपनी कमाई का ज्यादातर हिस्सा रिसर्च & डेवेलपमेंट पर खर्च कर देती हैं जिसका रिजल्ट यह निकलता हैं कि आपको एप्पल की तरफ से एक शानदार प्रोडक्ट देखने को मिलता हैं. आज दुनियाभर में लाखों-करोड़ों लोग एप्पल के प्रोडक्ट्स का उपयोग करते हैं लेकिन कभी आपके मन में ये सवाल आया हैं Apple Company Ka Malik Kaun Hai. ज्यादातर लोगों को एप्पल के इस जानकारी के बारे में मालूम नही हैं. तो आईये जानते हैं एप्पल कंपनी का मालिक कौन हैं और ये किस देश की कंपनी हैं. 

(toc) #title=(Table of Content)

एप्पल का मालिक कौन हैं

वर्तमान में एप्पल कंपनी का मालिक Tim Cook हैं लेकिन कंपनी का स्थापना Steve Jobs, Steve Wozniak और Ronald Wayne ने किया था. इन्होंने मिलकर एप्पल कंपनी का शुरुआत 1 अप्रैल 1976 को किया था. इन सब व्यक्तियों में स्टीव जॉब्स एप्पल कंपनी के मुख्य व्यक्ति हैं और सारा श्रेय इनको जाता हैं. क्योंकि कंपनी शुरुआत होने के बाद Ronald Wayne ने एप्पल का साथ छोड़ दिया लेकिन इसके बावजूद भी स्टीव जॉब्स कंपनी के साथ खड़े रहे. स्टीव जॉब्स ने एप्पल कंपनी में बहुत बड़ा योगदान दिया हैं. आज एप्पल कंपनी जिस मुकाम पर हैं उसके पीछे स्टीव जॉब्स का सबसे बड़ा हाथ हैं. स्टीव जॉब्स का जन्म 24 फेबवरी 1955 को हुआ था. ये एक सक्सेसफुल बिजनेसमैन, डिजाइनर और इन्वेटर थे. 

एप्पल का सीईओ कौन हैं

एप्पल कंपनी का CEO टीम कुक हैं और साथ ही ये एक मुख्य व्यक्ति भी हैं. इनका पूरा नाम Timothy Donald Cook हैं. टीम कुक का जन्म 1 नवंबर 1960 को हुआ था. ये एक अमेरिकन बिज़नेस एग्जीक्यूटिव हैं. टीम कुक ने अपना एजुकेशन Auburn University से BSC और Duke University MBA किया हैं. टीम कुक वर्तमान में एप्पल कंपनी के Owner, CEO और Key People हैं. इसके अलावा ये एप्पल के लीडर हैं. 

एप्पल किस देश की कंपनी हैं

एप्पल एक अमेरिकन मल्टीनेशनल टेक्नोलॉजी कंपनी हैं जिसका स्थापना 1 अप्रैल 1976 को हुआ था और इसका मुख्यालय क्यूपर्टिनो, कैलिफ़ोर्निया, यूनाइटेड स्टेट में स्थित हैं. एप्पल टेक्नोलॉजी के मामले में सबसे बड़ी कंपनी हैं और यूनिट की बिक्री के हिसाब से चौथी सबसे बड़ी पर्सनल कंप्यूटर विक्रेता हैं. वही फोन निर्माता के मामले में दूसरी सबसे बड़ी कंपनी हैं. एप्पल कंपनी का नाम दुनिया के टॉप कंपनियों में आता हैं यही वजह हैं की आज एप्पल ट्रिलियन की कंपनी बन गई हैं. इसके अलावा 2022 के अनुसार एप्पल का रेवेनुए 394.33 बिलियन डॉलर था और वही कर्मचारियों की संख्या 164,000 हैं. 

एप्पल कंपनी क्या-क्या बनाती हैं

अधिकतर लोगों को लगता हैं कि एप्पल कंपनी केवल Iphone बनाती हैं लेकिन ऐसा बिल्कुल नही हैं. एप्पल स्मार्टफोन बनाने के अलावा कई प्रकार की प्रोडक्ट बनाती हैं जिनमें शामिल हैं. 
  • Operating System
  • Charger
  • GarageBand
  • ILife
  • IWork
  • Shazam
  • Earphones
  • Logic Pro
  • IPhone
  • Apple Pencil
  • Macintosh
  • IPod
  • WatchOS
  • Siri
  • IPad
  • TVOS
  • Apple TV
  • HomePod
  • macOS
  • Final Cut Pro
  • IPadOS
  • AirTags
  • Apple Watch

एप्पल कंपनी की सेवाएं

  • Apple Music
  • Genius Bar
  • Apple Pay
  • Apple Store
  • Apple Card
  • Apple TV
  • Apple Fitness
  • ICloud
  • IMessage
  • ITunes Store
  • Mac App Store
  • App Store
  • Apple Arcade
  • Apple News
  • Apple Books

आज आपने क्या सीखा

आज आपने Apple कंपनी के बारे में विस्तार से जाना हैं की एप्पल का मालिक कौन हैं और एप्पल का सीईओ कौन हैं. मुझे उम्मीद हैं आपको आज का जानकारी बेहद पसंद आया होगा. एप्पल एक प्रीमियम कंपनियों में से एक हैं. आप इस कंपनी का स्मार्टफोन अपना जरूरत पूरा करने के लिए उपयोग कर सकते हैं. अगर आपको आज का पोस्ट महत्वपूर्ण लगा तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करे. वही पोस्ट से संबंधित किसी भी प्रकार का सवाल के लिए नीचे कमेंट करे. 

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !