आज के पोस्ट में हम जानेंगे Amazon Ka Malik Kaun Hai. अमेजॉन दुनिया की जानी-मानी कंपनियों में एक हैं. ऐसा मैं इसलिए कह रहा हूँ क्योंकि लोगों को पहली पसंद अमेजॉन बन चुका हैं, जहां लाखों-करोड़ों सामान ऑनलाइन मिलते हैं. हालांकि आज के समय में शॉपिंग करने के कई विकल्प उपलब्ध हैं लेकिन इसके बावजूद भी लोगों की पहली ऑनलाइन शॉपिंग की होती हैं. इसका एक कारण यह भी हैं कि कई बार हमें कुछ सामान लोकल मार्केट से नहीं मिलता हैं जिसके वजह से हम उस सामान को ऑनलाइन ढूंढने लगते हैं ऐसे समय में हमारे लिए अमेजॉन जैसी प्लेटफॉर्म बहुत उपयोगी साबित होती हैं.
वैसे तो अमेजॉन की तरह कई ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म उपलब्ध हैं जिसमें से एक फ्लिपकार्ट हैं. लेकिन अमेजॉन लोगों की पहली पसंद इसीलिए बन चुका हैं क्योंकि जब भी ऑनलाइन शॉपिंग ऐप्प की बात आती हैं तो हमारे मन में सबसे पहले नाम अमेजॉन का आता हैं. अमेजॉन दुनिया का सबसे ज्यादा पॉपुलर शॉपिंग प्लेटफॉर्म हैं और अमेजॉन ने ही ऑनलाइन शॉपिंग करने का ट्रेंड चलाया हैं. आज अमेजॉन द्वरा ही संभव हो पाया हैं कि हम ऑनलाइन घर बैठे शॉपिंग कर सकते हैं. अगर आपके पास भी स्मार्टफोन हैं तो आपने भी एक बार अमेजॉन से शॉपिंग कभी न कभी अवश्य की होगी.
ऐसा मैं इसलिए कह रहा हूँ क्योंकि आज के समय में अधिकांश लोग ऑनलाइन शॉपिंग करना पसंद करते हैं. इसके अलावा अमेजॉन में सभी प्रकार के सामान मिल जाते हैं. भला ऐसे में कौन आदमी अमेजॉन से ऑनलाइन शॉपिंग करना नही चाहेगा. आपने अमेजॉन का नाम तो जरूर सुना होगा पर क्या आपको Amazon Ke Malik Ka Naam पता हैं. अधिकांश लोग ऐसी जानकारी से अनजान रहते हैं ऐसे में आपके लिए यह पोस्ट महत्वपूर्ण साबित हो सकता हैं. तो आईये विस्तार से जानते हैं Amazon Company Ka Malik Kaun Hai.
(toc) #title=(Table of Content)
अमेजॉन का मालिक कौन हैं
अमेजॉन कंपनी का मालिक जेफ बेजोस हैं और इनके द्वरा इस कंपनी का स्थापना 5 जुलाई 1994 में हुआ था. इसके अलावा अमेजॉन का मुख्यालय Seattle, Washington में स्थित हैं. जेफ बेजोस ने शुरुआत में अमेजॉन का नाम Cadabra रखा था लेकिन साल 1995 में इसे बदलकर Amazon नाम रख दिया. आज इस कंपनी का नाम दुनिया की टॉप 5 सबसे बड़ी कंपनियों में आता हैं. जेफ बेजोस ने अपनी कंपनी की शुरुआत एक छोटे से गैराज से शुरू की थी जिसमें वह बुक रखा करते थे. यह सर्विस जेफ बेजोस ने ऑनलाइन माध्यम के लिए शुरुआत की थी जिसमे उन्हें अच्छा रिस्पांस मिला हैं.
इसी को देखते हुए इन्होंने अमेजॉन पर धीरे-धीरे बाकि सामान जैसे कंप्यूटर, मोबाइल, DVD, सॉफ्टवेयर, हार्डवेयर, टीवी, खिलौना, रिचार्ज, टिकट, घरेलू सामान, फर्नीचर, इलेक्ट्रॉनिक्स, कपड़े और इत्यादि सामान भी बेंचना शुरू कर दिया. अमेजॉन पर A से लेकर Z तक के सभी सामान मिलते हैं. भला ऐसे में कौन नही अमेजॉन से घर बैठे ऑनलाइन शॉपिंग करना चाहेगा. जेफ बेजोस ने लोगों को इतनी अच्छी सर्विस प्रदान कि आज लोग ऑनलाइन शॉपिंग पर निर्भर होने लगे हैं. जेफ बेजोस का जन्म 12 जनवरी 1964 को हुआ था. ये एक अमेरिकन अरबपति और इन्वेस्टर हैं. इसके अलावा जेफ बेजोस का नाम दुनिया के टॉप 5 सबसे अमीर आदमी के लिस्ट में शामिल हैं.
अमेजॉन का सीईओ कौन हैं
अमेजॉन कंपनी का सीईओ एंडी जैसी हैं. इसके अलावा ये अमेजॉन के मुख्य व्यक्ति और प्रेजिडेंट हैं. एंडी जैसी एक अमेरिकन बिज़नेस एग्जीक्यूटिव हैं. इनका जन्म 13 जनवरी 1968 को हुआ था. एंडी जैसी को Amazon Web Services और Amazon Music के लिए जाना जाता हैं. इनको अमेजॉन का सीईओ पद जुलाई 2021 में मिला था. इससे पहले ये अमेजॉन वेब सर्विस के सीईओ रह चुके हैं. इसके अलावा एंडी जैसी ने अपनी एजुकेशन Harvard University से की हुई हैं.
अमेजॉन किस देश की कंपनी हैं
अमेजॉन अमेरिका देश की मल्टीनेशनल कंपनी हैं. अमेजॉन की सेवाएं दुनियाभर में फैली हुई हैं और इसमें से एक भारत देश भी शामिल हैं. भारत में लोग अमेजॉन द्वरा सामान खरीदना खूब पसंद करते हैं क्योंकि अब लोग ऑफलाइन शॉपिंग बहुत कम करने लगे हैं. आज अमेजॉन दुनिया की पहली पसंद चुका हैं ऐसा मैं इसलिए बोल रहा हूँ क्योंकि यह विश्व की सबसे भरोसेमंद प्लेटफॉर्म बनकर उभरी हैं. साल 2021 के अनुसार अमेजॉन का रेवेनुए 469.822 बिलियन डॉलर था और वही सिंतबर 2022 के अनुसार कर्मचारियों की संख्या 1,544,000 था. इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि अमेजॉन कितनी बड़ी कंपनी हैं.
आज आपने क्या सीखा
आज अपने अमेजॉन कंपनी के बारे में जाना हैं कि अमेजॉन का मालिक कौन हैं और ये किस देश की कंपनी हैं. मुझे उम्मीद हैं आपको यह जानकारी बेहद पसंद आई होगी. जेफ बेजोस की बदौलत ही हमे Amazon जैसी प्लेटफॉर्म मिला हैं और इसका उपयोग भी लोग बेहतरीन तरीके से कर रहे हैं. आज ये कंपनी दुनिया की टॉप में कंपनियों में शामिल हैं. यही कारण हैं कि जेफ बेजोस दुनिया के सबसे अमीर व्यक्तियों में से एक हैं. अगर आपको ये पोस्ट पसंद आया होगा तो इसे उन दोस्तों के साथ शेयर करे जो लोग ऑनलाइन शॉपिंग करना पसंद करते हैं.