Airtel Ka Number Kaise Nikale यह सवाल अक्सर उन व्यक्तियों के मन में आता हैं जिनको अपना एयरटेल नंबर याद नही रहता हैं. ऐसे भी कुछ लोग हैं जो एक से ज्यादा सिम रखते हैं या जिन्होंने हाल ही में नया सिम लिया हैं अक्सर उनके साथ भी नंबर याद रखने की समस्या होती हैं. अगर भी ऐसे व्यक्तियों में से एक हैं तो आज ये आर्टिकल आपके लिए महत्वपूर्ण साबित हो सकता हैं. क्योंकि आज मैं आपको मोबाइल से एयरटेल का नंबर कैसे निकालते हैं इसके बारे में 5 तरीके बताऊंगा, जिसके बाद बड़े आसानी से किसी भी सिम का नंबर जान सकते हैं. हालांकि दूसरे सिम का नंबर निकालने का USSD कोड और App अगल होता हैं किंतु प्रोसेस सभी सिम के साथ एक जैसा होता हैं.
आप भी इसी प्रोसेस को फॉलो करके Airtel, Jio, VI और BSNL सिम का नंबर पता कर सकते हैं, लेकिन इसके लिए आपको टेलिकॉम ऑपरेटर के अनुसार USSD कोड और App का इस्तेमाल करना होगा. वैसे तो अपना नंबर जानने का सबसे बढ़िया तरीका कस्टमर केअर हैं. किंतु जैसा कि आप भली भांति जानते हैं कस्टमर केअर में कॉल करने पर कितना ज्यादा समय खराब होता हैं. तो वही कुछ लोग कस्टमर केअर से बात तक नही पाते हैं. ऐसे में आपके लिए USSD कोड और App बेहतरीन उपाय हैं. तो आईये जानते हैं Airtel Sim Ka Number Kaise Nikale.
एयरटेल का नंबर कैसे निकाले
एयरटेल का नंबर निकालने के लिए सबसे पहले आप Call Dialer को ओपन करे.
Call Dialer में *282# USSD कोड को टाइप करके कॉल बटन पर क्लिक करदे.
यहां आपको अपना एयरटेल आ नंबर दिखाई दे जायेगा.
इस तरीका को आप एक स्मार्टफोन और कीपैड मोबाइल में इस्तेमाल कर सकते हैं और इसके लिए इंटरनेट की आवश्यकता नही हैं. एक आम आदमी के लिए यह तरीका सबसे बेहतरीन हैं. इसके अलावा आप अन्य USSD कोड का उपयोग करके अपना नंबर तुरंत निकाल सकते हैं जैसे कि
- *121#
- *121*9#
- *121*1#
- *140*1600#
- *400*2*1*10#
- *140*175#
- *282#
एयरटेल सिम का नंबर कैसे निकाले
अगर आप केवल कुछ सेकंड में ही अपना नंबर जानना चाहते हैं तो ये तरीका आपके लिए बेस्ट हैं. क्योंकि इसमें आपको दूसरे मोबाइल नंबर पर कॉल करना हैं और उस मोबाइल में आपको अपना सिम नंबर पता चल जायेगा. दूसरे नंबर पर कॉल करने के लिए आप किसी रिलेटिव या फ्रेंड को कॉल कर सकते हैं.
कस्टमर केअर
अपना नंबर जानने के लिए कस्टमर केअर भी एक अच्छा बिकल्प हैं. आप कस्टमर में कॉल करके पूछ सकते हैं कि मेरा एयरटेल का नंबर क्या हैं. तो आपको कस्टमर केअर वाले नंबर बता बता देंगे. कस्टमर केअर का नंबर 198 और 121 हैं. आप इन में से किसी भी नंबर पर कॉल कर सकते हैं.
वाट्सऐप
आज वाट्सऐप का उपयोग हर व्यक्ति करता हैं. आप भी वाट्सऐप का उपयोग अवश्य करते होंगे. अगर हाँ, तो आपके लिए नंबर निकालना चुटकियों का काम हैं.
- सबसे पहले WhatsApp को ओपन करे.
- 3 डॉट पर क्लिक करे.
- Settings पर क्लिक करे.
- प्रोफाइल आइकॉन पर क्लिक करे.
- यहां आपको अपना मोबाइल नंबर दिख जायेगा.
मोबाइल सेटिंग
- अपने एयरटेल सिम का नंबर पता करने के लिए मोबाइल के सेटिंग में जाए.
- Network & Internet ऑप्शन पर क्लिक करे.
- Sim Card & Mobile Network पर क्लिक करे.
- यहां आपको नीचे की तरफ एयरटेल और दूसरे सिम का नंबर दिख जायेगा.
आज आपने क्या सीखा
आज के पोस्ट में आपने जाना हैं कि एयरटेल का नंबर कैसे निकालते हैं. मुझे उम्मीद हैं आज यह जानकारी आप सभी के लिए बहुत उपयोगी साबित होगी. वैसे तो किसी के लिए नंबर पता करना कोई कठिन कार्य नही हैं लेकिन जहां बात आती हैं नंबर याद करने की वो थोड़ा सा मुश्किल हैं. इसीलिए आप अपने लिए एक से ज्यादा सिम का इस्तेमाल मत कीजिए, नही तो नंबर याद रखने में समस्या पैदा हो जाती हैं. अगर आपको एयरटेल की जानकारी हिंदी में पसंद आई तो इसे सभी के साथ शेयर जरूर करे.