एयरटेल का मालिक कौन हैं और ये किस देश की कंपनी हैं

Virat Sharma
0
आज के आर्टिकल में आप जानेंगे Airtel Ka Malik Kaun Hai. अगर आप एक स्मार्टफोन यूजर हैं तो आपने एयरटेल सिम का इस्तेमाल जरूर किया होगा क्योंकि एयरटेल का नाम देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम ऑपरेटर कंपनी में आता हैं. शायद ही कोई ऐसा इंसान होगा जिसने एयरटेल का सिम इस्तेमाल नही किया होगा. अधिकांश ऐसे यूजर्स हैं जो एयरटेल सिम का इस्तेमाल कर चुके हैं. हो सकता हैं आप भी इस कंपनी की सिम उपयोग कर रहे हो क्योंकि अधिकांश यूजर्स की पहली पसंद एयरटेल की सिम हैं. दरअसल इसके पीछे का कारण एयरटेल अपने यूजर्स को बेहतर सर्विस प्रदान करते हैं इसीलिए आज एयरटेल कंपनी का नाम देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम ऑपरेटर कंपनी में आता हैं. भले ही आज मार्केट में कई टेलीकॉम ऑपरेटर कंपनियां मौजूद हैं लेकिन एयरटेल कंपनी को नजरअंदाज नही किया जा सकता हैं. 

एयरटेल का मालिक कौन हैं

जिओ आने से पहले मार्केट में Aircel नाम से एक टेलीकॉम ऑपरेटर कंपनी मौजूद थी लेकिन मार्केट में कम्पटीशन होने के चलते एयरसेल का पतन हो गया और वही Vodafone, Idea आपस में जुड़ गए. लेकिन इसके बावजूद भी एयरटेल कंपनी भारतीय मार्केट में टिकी रही, इसीलिए आज एयरटेल का बोलबाला हैं. वैसे तो सबसे ग्राहक जिओ के पास हैं लेकिन एयरटेल के पास भी ग्राहक की संख्या कम नही हैं. एयरटेल कंपनी टेलीकॉम ऑपरेटर कंपनियों में एक हैं यह तो आप भली भांति जानते हैं पर आपको मालूम हैं Airtel Company Ka Malik Kaun Hai. शायद नही. तो आईये विस्तार से जानते हैं एयरटेल का मालिक कौन हैं और एयरटेल कहाँ किस देश की कंपनी हैं. 

(toc) #title=(Table of Content)

एयरटेल का मालिक कौन हैं

एयरटेल कंपनी का मालिक सुनील भारती मित्तल हैं और इन्होंने इस कंपनी की स्थापना 7 जुलाई 1995 को की थी. इसके अलावा सुनील भारती मित्तल एयरटेल के फाउंडर, मुख्य व्यक्ति और चेयरमैन भी हैं. इनका जन्म 23 अक्टूबर 1957 को हुआ था और ये एक भारतीय अरबपति नागरिक हैं. इसके अलावा ये Bharti Enterprises कंपनी के संस्थापक और चेयरमैन हैं और इसका स्थापना साल 1976 में किया था. सुनील भारती मित्तल की कंपनी पूरी दुनियाभर में फैली हुई हैं और इसी के चलते एयरटेल दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा मोबाइल नेटवर्क ऑपरेटर कंपनी बन पाया हैं. 

एयरटेल का सीईओ कौन हैं

एयरटेल कंपनी के सीईओ गोपाल विट्ठल हैं और इनको सीईओ का पद 1 मार्च 2013 में मिला था. इनसे पहले सीईओ का पद संजय कपूर के पास था लेकिन वर्तमान में समय एयरटेल का सीईओ गोपाल विट्ठल हैं. इनका जन्म साल 1967 में हुआ था और ये एक इंडियन बिज़नेस एग्जीक्यूटिव हैं. गोपाल विट्ठल ने अपनी डिग्री Madras Christian College से प्राप्त की हैं और IIM Calcutta से MBA की हैं. इसके अलावा इन्होंने अपनी स्कूल की पढ़ाई Rishi Valley School से की हैं जो भारत देश के Andhra Pradesh स्टेट में हैं. 

एयरटेल किस देश की कंपनी हैं

एयरटेल भारत देश की कंपनी हैं और इसका मुख्यालय न्यू दिल्ली में स्थित हैं. भले ही एयरटेल एक इंडियन कंपनी हैं लेकिन इसकी सेवाएं वर्ल्डवाइड फैली हुई हैं. एयरटेल कंपनी नेटवर्क प्रदान करने के अलावा कई और छेत्र में काम करती हैं जैसे कि Fixed line telephone, Mobile telephony, Broadband, internet television, Satellite television, Payment bank, Digital television और IPTV. इसके अलावा एयरटेल के पास 8 प्रकार की सहायक कंपनी हैं. एयरटेल कंपनी भारत और दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी टेलीकॉम ऑपरेटर कंपनी हैं. 

आज आपने क्या सीखा

आज अपने एयरटेल कंपनी के बारे में विस्तार से जाना हैं कि एयरटेल का मालिक कौन हैं और ये किस देश की कंपनी हैं. मैं आशा करता हूँ मेरे द्वरा दी गई जानकारी आपको महत्वपूर्ण लगा होगा. अगर ऐसा हैं तो इस पोस्ट को उन लोगों के साथ शेयर करिए जो एयरटेल सिम चला रहे हैं. अगर आपको एक बेहतर नेटवर्क वाला सिम चाहिए तो एयरटेल से बेस्ट दूसरा कोई अन्य बिकल्प मौजूद हैं. भले ही मार्केट में Jio मौजूद हैं लेकिन इसका नेटवर्क सब जगह पर उपलब्ध नही हैं. आप अपने छेत्र के अनुसार देखे की आपके लिए कौन सा टेलीकॉम ऑपरेटर अच्छा हैं. वैसे तो एयरटेल सबकी पहली पसंद हैं. 

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !